एक साहब जनता को मामू बना रहे हैं ..

प्रदेश के दो माननीयों के बीच जैसे-जैसे चुनाव नजदीक आ रहा है राजनीति कम वैमनष्यता का वातावरण बनता नजार आ रहा है ! हम बात कर रहे है, वर्तमान और पूर्व मुख्यमंत्री के बीच जुबानी जंग तेज हो गई है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के बयान के बाद पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने भी पलटवार किया। कमलनाथ ने कहा ‘हम तो यह जानते हैं कि एक साहब जनता को मामू बना रहे हैं ..

पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने सोशल मीडिया पर कहा कि शिवराज जी आपने मध्य प्रदेश के नौजवानों के लिए नशा, फंसा और मिटा का अभियान छेड़ रखा है। शिवराज जी यह तो आप ही जानते होंगे कि आपकी पार्टी में कौन से बड़े मियां शराब की तस्करी करा रहे हैं और कौन से छोटे मियां जुआ और सट्टा खिला रहे हैं। हम तो यही जानते हैं कि एक साहब जनता को मामू बना रहे हैं।

पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा, शिवराज जी मैंने सोचा था कि आपने मध्य प्रदेश को मदिरा प्रदेश बनाने का जो अभियान कई साल पहले छेड़ा था, उसे जनता की नसीहत के बाद छोड़ दिया होगा। लेकिन आप फिर नशे और मदहोशी की बातें करने लगे। आपने अपनी सरकार में शराब की दुकानें इसलिए कई गुना बढ़ा दीं कि जनता को नशे में डुबा दें। जितने दिन कुर्सी पर हैं, उतने दिन तो इस कुर्सी की गरिमा रख लीजिए।