छिंदवाड़ा में शैक्षिक संस्थानों को फीस न लेने का आदेश ….

मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा जिले के कलेक्टर ने जिला शिक्षा अधिकारी को आदेश जारी कर यह सुनिश्चित करने को कहा है कि कोई भी सरकारी या गैर सरकारी शैक्षिक संस्थान मार्च और अप्रैल माह की फीस न वसूले। जिला कलेक्टर ने यह भी कहा है कि कोई भी स्मार्ट क्लास के नाम पर छात्रों से फीस न वसूले। अगर कोई ऐसा करता पाया जाता है, तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। 

ज्ञात हो की इस मामले को लेकर स्थानीय पत्रकार साथियो ने इस मुद्दे को जोरशोर के साथ उठया था ! जिले में शिक्षा के मंदिर के नाम पर संचालित अशासकीय शिक्ष्निक संस्थाए पलकों पर जबरन दबाव ड़ाल कर उनका आर्थिक शोषण कर रहे थे ! इसकी भनक लगते ही पत्रकार साथियों ने इसे मुद्दा बनाते हुए इस पर जिला प्रशासन का ध्यान आकर्षण कराते हुए इस तरह के फैसले लेने के लिए मजबूर किया गया की बे संकट की इस घडी में पालकों को आंशिक रूप से राहत प्रदान करे !