👉आज होगा सिंगोडी में ऐतिहासिक मोहर्रम पर्व जुलूस 👉आसपास क्षेत्रों के हजारो लोग ताजिया का जुलूस देखने पहुंचते है सिंगोड़ी
👉नगर में लगभग 25 से 30 क्विंटल का होगा लंगर👉कौमी एकता की मिसाल है सिंगोडी ग्राम
छिदवाडा जिले के सिंगोडी ग्राम में हर साल की तरह इस साल भी मोहर्रम पर्व को ऐतिहासिक रूप से मनाया जा रहा है।बड़े ही शानो-शौकत के साथ सिंगोडी नगर में मोहर्रम पर्व की एक तारीख से दस दिनों तक जगह जगह लंगर का आयोजन किया गया।मोहर्रम पर्व इस्लाम धर्म में विश्वास करने वाले लोगों का एक प्रमुख त्यौहार है इस माह का उनके लिए बहुत ही विशेष महत्व हैं।इस्लामिक कैलेंडर के अनुसार मोहर्रम हिजरी संवत का प्रथम मास हैं हजरत पैगंबर मोहम्मद साहब के नवासे हजरत इमाम हुसैन एवं उनके साथियों की शहादत की याद में मोहर्रम पर्व मनाया जाता है।मोहर्रम पर्व एक महीना है जिसे 10 दिनों तक हजरत ईमाम हुसैन की याद में मनाया जाता हैं करबला के शहीदो ने इस्लाम धर्म को नया जीवन प्रदान किया था।कई लोग इस माह में पहले दिन से दस दिनो तक रोजे भी रखते हैं जो लोग 10 दिनो तक रोजा नही रख पाते,वे लोग 9 और 10 तारीख के रोजे रखते हैं इस दिन जगह जगह पानी के प्याऊ और शरबत की शबील लगाई जाती हैं इस दिन पूरे देश में लोगो की अटूट आस्था का भरपूर संमागम देखने को मिलता है।
सिगोडी नगर में सबसे बडें आयोजनो के पर्व में शामिल सिगोडी का मोहर्रम पर्व संपूर्ण जिला सहित मध्यप्रदेश में भी प्रसिद्ध है आसपास के कई जिलों के लोग अपने परिवार के साथ सिगोडी पहुचते हैं और मोहर्रम पर्व को मानते हैं सिगोडी नगर का मोहर्रम जिले में आपसी मित्रता भाईचारा और कौमी एकता के रूप में प्रसिद्ध हैं जामा मस्जिद सिंगोडी के सदर सरफुद्दीन मास्टर ने जानकारी देते हुए बताया कि हर साल की तरह इस साल भी मोहर्रम पर्व परंपरागत रूप से बडे ही शानो-शौकत के साथ मनाया जा रहा है।वही जानकारी देते हुए सरफुद्दीन मास्टर ने बताया कि आज दोपहर दो बजे से अमजद नगर से विशाल जुलूस का आगाज किया जाएगा।आस पास के हजारो की तदाद में ताजिया के साथ जुलूस नगर के बस स्टैंड होते हुए पूरी बस्ती का गस्त करते हुए बाजार चौक पहुंचेगा।जहां शाम 5:30 बजे बाजार चौक में अखाड़े का प्रदर्शन किया जायेगा।वही समाज के आरिफ अंसारी ने बताया कि सिंगोडी सहित आसपास के ग्रामीण क्षेत्र के हजारो लोग यहां इस पर्व में पहुंचते हैं और सिगोडी नगर में लगभग 25 से 30 क्विंटल चावल का लंगर यहां बनाया जाता है जिसे जुलूस के दौरान बांटा जाता हैं जिसे लोग प्रसाद या लंगर प्रसाद कहकर ग्रहण करते हैं कब्रस्तान कमेटी के सदर रमजान अंसारी ने बताया कि अमजद नगर से मोहर्रम पर्व का जूलूस दो बजे निकाला जाएगा।जो कि रास्ते भर अखाड़े का प्रदर्शन करते हुए निकलेगा ।जुलूस का आगाज अमजद नगर से होते हुए ग्राम के मुख्य मार्ग बस स्टैंड ,जैन मोहल्ला, राम मंदिर ,होते हुए बाजार चौक कार्यक्रम स्थल पहुंचेगा।जहां पर अखाडो के युवा अपने अपने अंदाज में अपना प्रदर्शन दिखाएंगे।इस जुलूस में हजारों की संख्या में जनसमुदाय उपस्थित होंगे।इस जुलूस को लेकर पुलिस द्वारा पुख्ता व्यवस्था की जाती है जिसको लेकर सिंगोड़ी पुलिस ने मोहर्रम पर्व पर जुलूस वाले मार्ग का निरीक्षण किया।और व्यवस्था का जायजा लिया।
छिदवाडा/सिगोडी से तौफीक मिस्कीनी