सडक हादसे में 8 लोग गंभीर रूप से घायल ..

आज की सुबह जिले के लिए मनहूसियत की खबर के साथ हुई , खबर यह है की छिंदवाड़ा शहर से करीब 10 किलो मीटर परसिया मार्ग पर सुबह 8 बजे गांगीवाड़ा टोल प्लाजा के पास ट्रक और यात्रियों से भरी बस की आमने-सामने की भिड़ंत हो गई।

हादसे के साथ ही यहाँ पर चीख चिल्लाहट के साथ बड़ा ही भयानक द्रश्य निर्मित हो गया था ! सडको पर घायल अवस्था के लगभग 8 से 10 लोग जमींन पर पड़े कराह रहे थे ! देखते ही देखते यहाँ लोग जमा हो गये तभी किसी राहगीर ने पुलिस और एम्बुलेंस को सूचना दी !

सुचना मिलते ही मदद के लिए एंंबुलेंस पहुंच गई और गम्भीर रूप से 8 घायल यात्रियों को एंंबुलेंस से जिला अस्पताल भेजा गया है, जहां उनका उपचार किया जा रहा है। यह बस दमुआ से नागपुर जा रही थी। टक्कर में बस का केबिन पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है।

टक्कर इतनी भयानक थी कि बस और ट्रक के सामने का हिस्सा पूरी तरह से पिचक गया । ऐसे में ट्रक सवार ड्राइवर को कड़ी मशक्कत के बाद क्रेन और कटर की मदद से बाहर निकाला गया,।

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया की  ट्रक और बस दोनों की गति काफी तेज थी, ऐसे में दोनों ही ड्राइवर अचानक सामने आ गए जिससे दोनों चालक अपने वाहनों को कंट्रोल नहीं कर पाए और इस तरह का भयानक हादसा हो गया

हादसे के बाद परासिया छिंदवाड़ा मार्ग पर बुरी तरह से ट्रैफिक जाम हो गया सड़क पर खड़े दोनों वाहनों को पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद क्रेन की मदद से हटाया तब कहीं जाकर आवागमन सुचारू रूप से चालू हो पाया। वहीं घायलों को भी आनन-फानन में छिंदवाड़ा रेफर किया गया है।