5 हजार की रिश्वत लेते बाबू गिरफ्तार .. 

लोकायुक्त ने की बड़ी कार्रवाई : ग्रेच्युटी का पैसा निकालने के एवज में मांगे थे 10 हजार ….मप्र में लोकायुक्त टीम की कार्रवाई के बावजूद रिश्वतखोरी के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। गुरुवार को उज्जैन में जल संसाधन विभाग के क्लर्क दिनेश अग्निहोत्री को 5 हजार रुपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार कर लिया है। क्लर्क ने सेवानिवृत्त टाइम कीपर से ग्रेच्युटी का रुपए निकालने के नाम पर 10 हजार रुपए घूस मांगी थी।

लोकायुक्त निरीक्षक बसंत कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि जल संसाधन विभाग से टाइम कीपर के पद से रमेशचंद्र सोनी निवासी हॉस्पिटल रोड तराना वर्ष 2019 में सेवानिवृत्त हुए थे। सोनी का ग्रेजुएटी और कटोत्रा के करीब साढे तीन लाख रुपए अटके हुए थे।

उज्जैन के उदयन मार्ग स्थित जल संसाधन कार्यालय में पदस्थ सहायक ग्रेड 3 दिनेश अग्निहोत्री ने रुपए निकालने के नाम पर 10 हजार रुपए की रिश्वत की मांग की थी। इसके लिए रमेशचंद्र सोनी 3 महीने से परेशान हो रहे थे।
क्लर्क को पहले दिए थे 5 हजार

आवेदक ने पूर्व में अग्निहोत्री को 5 हजार रुपए दे दिए थे। लेकिन, इसके बाद भी अग्निहोत्री 5 हजार रुपए और मांग रहा था। सोनी ने बुधवार को लोकायुक्त कार्यालय पहुंचकर एसपी को शिकायत की थी। जिसके सत्यापन के बाद लोकायुक्त की टीम ने गुरुवार को दिनेश अग्निहोत्री को उदयन मार्ग स्थित कार्यालय में 5 हजार रुपए की घूस लेते हुए गिरफ्तार कर लिया है।