नकली खाद के 44 कट्टे बरामद , गिरोह सक्रिय ..

चंद पैसे कमाने के लिए लोग कुछ भी कर गुजरते है ! इसी तरह अब  पुलिस ने नकली खाद बनाने वाला युवक पकड़ा,उसके पास से  44 कट्टे नकली खाद बरामद किया है , युवक नकली खाद बेचकर किसानों को चूना लगाने का मकाम किया जा रहा था , इस समय किसानो के बीच खाद की डिमांड है ! इसलिए नकली खाद बनाने में लगे थे गिरोह के सदस्य..

शिवपुरी जिले की कोलारस पुलिस ने किसानों को नकली खाद बेचने वाले गिरोह को पकड़ा है। पकड़ा गया युवक नकली खाद बनाकर किसानों को बेचता था। पकड़े गए युवक के पास से कोलारस पुलिस ने नकली खाद के 44 कट्टे जप्त किए हैं।

कोलारस पुलिस को सूचना मिली थी कि पराई की पौर कोलारस में कुछ लोग नकली खाद बनाने का काम करते हैं। इसके बाद इसे वह किसानों को बेच देते हैं। इस सूचना के बाद पुलिस ने उक्त स्थान पर दबिश दी।

कोलारस थाना टीआई मनीष शर्मा ने बताया कि उक्त सूचना के आधार पर उनि. एस.एस जादौन एवं पुलिस टीम सहायक तकनीकी प्रबंधक राहुल दुबे एवं कृषि विस्तार अधिकारी बीएस धाकड को साथ लेकर पराई की पौर कोलारस में खलक सिंह जाटव के मकान घर पर पहुंचकर तलाशी ली गई तो खलक सिंह के घर में 18 कट्टे इफको कंपनी डीएपी के तथा 25 कट्टे यूरिया के तथा एक कट्टा आनंद सुफर फास्पेट का मिला। इसके अलावा आईपीएल कंपनी के खाली नकली कट्टे एवं इफको कंपनी के 2 नकली खाली कट्टे मिले…. शिवपुरी से रंजीत गुप्ता की रिपोर्ट