40 % टिकट महिलाओं को : प्रियंका गांधी

उत्तर प्रदेश चुनाव से पहले प्रियंका गांधी ने बड़ा ऐलान कर राजनैतिक दलों को सकते में डाल दिया है, उन्होंने कहा कि  आगामी उत्तर प्रदेश चुनावों में 40 % टिकट महिलाओं को दी जाएगी ! जो भी हो परन्तु इतना तो तय है की चुनावों से ठीक पहले कांग्रेस ने अपना दाव खेल दिया है !

उत्तर प्रदेश  में लगातार एक के बाद एक घटनाओं से प्रदेश का माहौल करवट लेने लगा है ! एक और जहाँ योगी सरकार की हालत है की वे किसी एक घटना से उबार पाते ,उससे पहले कोई नई मुसीबत सुरसा के मुहँ की तरह विकराल रूप धारण कर लेती है ! इससे विपक्षी दलो को प्रदेश की कानून व्यवस्था और राजनीती से जमकर खेलने को मिल जाता है .. ! हाल ही में लखीमपुर खीरी की घटना ने वैसे भी उत्तर प्रदेश की कानून व्यवस्था और हालात किसी से छिपी नहीं है इसका असर देश पर पड़ा है ! वहीं भाजपा की छवि धूमिल हो रही है !

समाज का लगभग हर एक तबके के जहन में सरकार के प्रति सकारात्मक रवैया तो बिल्कुल ही नहीं रहा ? वहीं दूसरी ओर जिस तरह कांग्रेसमें खासकर राहुल और प्रियंका गांधी ने आगे बढ़कर अगर आप आक्रमक तेवर अपनाए उसे कांग्रेश की जमीन लगभग तैयार होती नजर आ रही है इसी का फायदा उठाते हुए कांग्रेसमें एक नया दांव खेलकर सभी राजनीतिक दलों के माथे पर चिंता की लकीरें खींचने का काम किया है !

अब देखना यह है कि राजनीतिक दल प्रियंका गांधी के इस  दाँव का क्या तोड़ निकालते हैं  खैर जो भी हो आने वाला वक्त यह तय करेगा कि जनता किसके साथ है ! जो भी हो परन्तु इतना तो तय है की चुनावों से ठीक पहले कांग्रेस ने अपना दाव खेल दिया है !