24 जिलों में कोरोना संक्रमण की रफ्तार तेज ….

प्रदेश में धीरे-धीरे कोरोना संक्रमण पैर पसारता देखा जा रहा है। कोरोना के बढ़ते मामले से शासन- प्रशासन लगातार निगाहें बनाए हुए है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान लगातार जिलों को कड़ी निगरानी के निर्देश दे रहे हैं।वहीँ एक महीने में कोरोना संक्रमण की संख्या दोगुनी हो गई है। इसके अलावा कोरोना के नए विषाणु (वेरिएंट) की दस्तक के साथ ही प्रदेश सरकार संभावित खतरे से मुकाबके के लिए व्यापक तैयारियों में जुट गया है ।

प्रदेश भर के सरकारी, गैर सरकारी अस्पतालों को दुरुस्त किया जा रहा है। वहीं दूसरी तरफ बड़ी संख्या में लोगों के कोरोना टेस्ट किए जा रहे हैं। बाहर से आने वाले पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है। मध्यप्रदेश में अब 5 जीनोम सीक्वेंसिंग मशीन लगाई गई है। ताकि सैंपल की जांच के लिए बाहर नहीं भेजना पड़े।

ज्ञात हो कि प्रदेश में 1 से 10 नवंबर के बीच 70 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं जबकि दिसंबर के शुरुआती  10 दिनों में 152 केस रिकॉर्ड किए गए हैं। निश्चित ही दिसंबर का यह आंकड़ा नवंबर के आंकड़ों से दुगना है। इसके अलावा प्रदेश में एक्टिव केसों की संख्या बढ़कर 156 पहुंच गई है।

देशभर में ओमिक्रेम के अब तक 35 से अधिक मामले सामने आ चुके हैं। जिसके बाद मध्य प्रदेश में प्रशासन अलर्ट पर है। प्रदेश के दो मुख्य जिले इंदौर और भोपाल के अलावा जबलपुर और ग्वालियर में भी मामले देखने को मिल रहे हैं। बीते 40 दिन में 24 जिलों में संक्रमण की रफ्तार तेज हुई है।

प्रदेश में कोरोना संक्रमितो की संख्या में भी उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है। 3 दिसंबर को जहां 142 पॉजिटिव मरीज सामने आए थे। वहीं 5 दिसंबर कोई आंकड़ा घटकर 137 पहुंच गया था। हालांकि 7 दिसंबर को एक बार फिर से 140 से एक्टिव के रिकॉर्ड किए गए थे जबकि 8 दिसंबर को यह आंकड़ा 150 पहुंच गया था। 10 दिसंबर को प्रदेश में 156 एक्टिव केस की पुष्टि हुई थी।