2 दिनों बाद पट खुलेंगे शिक्षा के मंदिरों के ..

नवीन शिक्षण सत्र की शुरूआत को लेकर शिक्षा विभाग तैयारी में जुटा हुआ है। आज से दो दिनों बाद यानी 16 जून से सभी शासकीय-अशासकीय स्कूल खुल जाएंगे। इसकी तैयारी स्कूलों में की जा रही है । साफ-सफाई के साथ ही रंगाई-पुताई, फर्नीचर आदि की मरम्मत को अंतिम रूप दिया जा रहा है। वहीं स्कूलों में नवीन प्रवेश को लेकर कवायद भी की जा रही है। सरकारी स्कूलों में नवीन प्रवेश के लिए स्कूल चलें हम अभियान के तहत कवायद की जा रही है। जिला शिक्षा केंद्र छिंदवाड़ा अधिकारियों के अनुसार 16 जून से प्रारंभ होने वाले नवीन शैक्षणिक सत्र को लेकर स्कूल प्रमुखों को दिशा-निर्देश दे दिए गए हैं। जिसके आधार पर स्कूलों में तैयारियां की जा रही है..

सरकारी स्कूलों में 16 जून को प्रवेशोत्सव भी मनाया जाएगा। इस वर्ष नगरीय निकाय और त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के चलते आचार संहिता लगी हुई है। ऐसे में आचार संहिता का पालन करते हुए स्कूलों में प्रवेश उत्सव आयोजित किए जाएंगे। 16 जून को नवीन शैक्षणिक सत्र के पहले दिन स्कूल पहुंचने वाले विद्यार्थियों का तिलक लगाकर स्वागत किया जाएगा। वहीं कई स्कूलों में शिक्षक व स्कूल प्रमुख अनूठे अंदाज में भी प्रवेश उत्सव मनाने की तैयारी में जुटे हुए हैं! स्कूल खुलने को लेकर विद्यार्थियों में भी खासा उत्साह देखा जा रहा है।

दरअसल कोरोना संक्रमण के कारण बीते दो साल विद्यार्थी स्कूलों से दूर ही रहे। ऐसे में अब विद्यार्थियों में स्कूल जाने को लेकर उत्साह का माहौल है। बहरहाल स्कूलों में नवीन शैक्षणिक सत्र को लेकर तैयारियों का दौर चल रहा है। वरिष्ठ अफसर इसका जायजा भी ले रहे हैं!

जल्द शुरू होगी निशुल्क दाखिले की प्रक्रियाः-

 

निजी स्कूलों में कमजोर एवं वंचित समूह के विद्यार्थियों को प्रवेश के लिए भी प्रक्रिया जल्द प्रारंभ होने की संभावना है। जिला शिक्षा केंद्र के अधिकारियों का कहना है कि इसे लेकर फिलहाल कवायद चल रही है। जल्द ही प्रवेश के लिए आवेदन प्रक्रिया प्रारंभ होने संबंधी कार्यक्रम जारी होने की संभावना है।

ज्ञात हो कि कमजोर एवं वंचित समूह के विद्यार्थियों को अशासकीय प्राथमिक एवं माध्यमिक स्कूलों में आरक्षति 25 फीसद सीटों पर शिक्षा के आधिकार के तहत नि:शुल्क शिक्षा प्राप्त करने का अधिकार प्राप्त है। इस योजना के ततह जरूरमंद लोग अपने बच्चों का प्रवेश निजी स्कूल में कराने के लिए प्रक्रिया प्रारंभ होने का इंतजार कर रहे हैं!