15 आदिवासी ग्रामों के गरीबो की भूख मिटा रहा खान परिवार..

तामिया / छिन्दी के राजा खान परिवार ने जरूरतमंद आदिवासी ग्रामों के लिए तैयार की खाद्य सामाग्री की 1000 कॉम्बो किट का वितरण , प्रशासन को 100 किट सहित 15 आदिवासी ग्रामों में जरूरतमंदो को वितरित की ..
आज पूरा देश कोरोना महामारी से जूझ रहा है,टोटल लॉक डाउन लगा हुआ है ,जिससे हमारे देश में लगभग 51 करोड़ लोग जो रोज कमाकर अपना गुजर बसर करते है, इस लॉक डाउन से ऐसे लाखों परिवार काफी दिक्कत में आ गए है।वे एक एक निबाले की लिए तरस रहे है , वहीं प्रशासनिक अमला भी दिन रात इसमें लगा हुआ है। ऐसी विषम परिस्थिति में धर्मगुरु गुलाम मोहम्मद शाह कादरी के नाम से छिंदी के राजा खान परिवार की ओर से गरीब निर्धन परिवार के लिए फ्री खाद्य सामग्री की 1000 किट लगभग 5 लाख रुपयों लागत की रसद पहुचाने का काम बिना किसी शोर सराबे के जनहित में करने का काम कर रहा है ! ताकि गरीब परिबारो के लोगो को दो टाइम का निबाला सम्मान से मिल सके ,वह भी किसी के सामने हाथ फैलाने के ? उनका मानना है की सबका सम्मान होता है, फिर चाहे आमिर हो या गरीब , आज की परिस्थितियों में बे बेवस है भिखारी नही ? बस उनके पास आज काम नही है ? नही तो उन्हें किसी के सामने हाथ फैलाने की जरूरत नही …..

गरीब और जरुरतमंदो को वितरित की जाने बाली राहत सामग्री में  5 किलो आटा , 5 किलो चावल , 1 किलो दाल , 1 लीटर तेल , 1 किलो नमक ,1किलो शक्कर , 100 ग्राम मिर्च पाउडर , 100ग्राम धनिया पाउडर , 50 ग्राम हल्दी पाउडर , 50 ग्राम चायपत्ती जरूरतमंदों को दी जा रही है । विधिवत रूप से शुभारंभ दिनांक 16/04/2020 को 12 बजे थाना परिसर तामिया में हुआ। वहीं खाद्य सामाग्री के 100 पैकेट तहसीलदार रत्नेश ठवरे को प्रदान किये। इस मौके पर पत्रकार राजा खान, पिता श्री राजिक खान, माताजी श्रीमती राजिया खान,भाई ताहीर खान बबला, बेटी सिदरा खान, प्रभारी ताहसीलदार रत्नेश ठवरे, नायाब तहसीलदार शशांक मेश्राम, टीआई मोहन सिंह मर्सकोले, जनपद पंचायत सीईओ सीएल अहिरवार बीआरसी जितेंद्र सिंह छौंकर,उपसरपंच बल्लू सोनी,पत्रकार बाबा ठाकुर,नितिन दत्ता, दिनेश मालवीय,महेश साहू,रोशन उइके सहित समस्त पुलिस स्टाफ एवं प्रशासनिक अमला मौजूद रहा।

जरुरत मंदो को दी राशन सामाग्री किट  :- छिंदी क्षेत्र के 15 गांव के गरीब जरूरतमंदों को राशन वितरण किया गया। राजा खान ने बताया कि खाद्दान किट का वितरण , बिजौरी पठार, बाबई, हिर्रीपठार, मोहली, मोरढाना,पीपरढार, मानकादेवरी, कुम्हड़ी, तामिया चौपना, झिरपानी, ढोरामुआर ,छिन्दी ,थानाखेड़ा, नागरी ग्राम में जरूरत मंद परिवारों को किया गया। इसे पाकर गरीब व जरूरतमंद दुआए दे रहे है !