100 करोड़ टीकाकरण का दावा झूठा ….

देश में सौ करोड़ लोगों के टीकाकरण को लेकर जंग सी छिड़ गई है ! लगातार राजनेताओं के विरोधी बयान आ रहे है ! इसी तारतम्य में शिवसेना सांसद संजय राउत ने देश में 100 करोड़ टीकाकरण की ऐतिहासिक उपलब्धि को झूठा करार दिया है। राउत ने नासिक में पार्टी की एक बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि वह यह सबूत देंगे कि 100 करोड़ टीकाकरण का दावा झूठा है। शिवसेना सांसद ने आरोप लगाया कि कोरोना रोधी टीके की 100 करोड़ खुराक देने का वादा झूठा है और पात्र नागरिकों को अब तक 23 करोड़ से ज्यादा खुराक नहीं लगाई गई है। दरअसल, भारत ने 21 अगस्त को टीकाकरण का 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया था….

इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को कहा कि भारत ने इतिहास रच दिया है। पीएम मोदी ने टीकाकरण की इस उपलब्धि को भारतीय विज्ञान, उद्यमों और 130 करोड़ भारतीयों की सामूहिक भावना की जीत करार दिया। पीएम मोदी ने कहा कि हमने टीकाकरण में वीआईपी कल्चर हावी होने नहीं दिया। उन्होंने कहा कि सबको साथ लेकर देश ने ‘सबको वैक्सीन-मुफ्त वैक्सीन’ का अभियान शुरू किया। गरीब-अमीर, गांव-शहर, दूर-सुदूर, देश का एक ही मंत्र रहा कि अगर बीमारी भेदभाव नहीं करती, तो वैक्सीन में भी भेदभाव नहीं हो सकता।

राउत की टिप्पणी कुछ नहीं बल्कि हंसने वाली बात है- केशव उपाध्याय
राज्य सभा सदस्य ने बिना किसी का नाम लिए हुए कहा, ‘आप कितना झूठ बोलेंगे?’ शिवसेना के प्रमुख प्रवक्ता ने दावा किया, ‘पिछले एक पखवाड़े में 20 हिंदू और सिखों की हत्या हुई। 17 से 18 सैनिक शहीद हो गए। चीन अरुणाचल प्रदेश और लद्दाख में समस्या पैदा कर रहा है, लेकिन हम 100 करोड़ टीकाकरण का उत्सव मना रहे हैं, जो कि सही नहीं है।’ उन्होंने पूछा, ‘किसने इसकी गिनती की है ?’ वहीं, महाराष्ट्र के भाजपा प्रवक्ता केशव उपाध्याय ने कहा कि शिवसेना नेता आधारहीन दावे करते रहे हैं। उन्होंने कहा, ‘100 करोड़ टीकाकरण पर राउत की टिप्पणी कुछ नहीं बल्कि हंसने वाली बात है क्योंकि आंकड़े बिल्कुल स्पष्ट हैं।’