नक्सली हमले में 10 जवान शहीद ..

आज दोपहर बाद छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में नक्सली हमले में 10 जवान शहीद हो गए। वहीं एक नागरिक भी मारा गया है। सभी जवान डिस्ट्रिक्ट रिजर्व गार्ड (डीआरजी ) के थे ।

खबरी की सूचना क्षेत्र में नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना के आधार पर जवान सर्चिंग के लिए निकले थे। इसी दौरान नक्सलियों ने आईईडी ब्लास्ट कर दिया। इसकी चपेट में जवानों का वाहन आ गया। इसमें 10 जवान शहीद हो गए। 

गृहमंत्री अमित शाह ने भी नक्सली हमले को लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से बात की है। उन्होंने हर संभव मदद का आश्वासन दिया है। 

ज्ञात हो कि बस्तर में नक्सलियों ने  इस समय  टैक्टिकल काउंटर अफेंसिव कैंपेन( TCOC ) जारी है। इस दौरान नक्सली अक्सर बड़े हमले करते हैं। इसके चलते फोर्स पहले से ही अलर्ट माेड पर थी । इसी के तहत जवानों की भी सर्चिंग लगातार जारी है। पिछले सप्ताह बीजापुर कांग्रेस विधायक विक्रम मंडावी के काफिले पर नक्सलियों ने हमला किया था। मिडिया रिपोर्ट