1 लाख रुपये की रिश्वत लेते Cmo गिरफ्तार ..

प्रदेश में भ्रष्टाचार बहुत गहरी जड़ें जमा चुका है ! नौकरशाहो को हर खासो-आम काम बिना रिश्वत दिए संभव नहीं है ! जैसा काम उसी के हिसाब से दाम तय होता है ! ऐसा नही है की भ्रष्टाचार को ख़त्म करने के लिए प्रदेश की एजेंसियां काम नही कर रही है ! आये दिन भ्रष्ट अधिकारियों को सबक सिखाने के लिए कार्यवाही होती है ,परंतु भ्रष्टाचारियों के दिलों से लगता है खौफ लगभग खत्म सा हो गया है ! तभी इसी प्रकार की कार्रवाई हमें देखने को मिलती है ..

सतना जिले के चित्रकूट में लोकायुक्त ने बड़ी कार्रवाई की है।यहां चित्रकूट नगर पंचायत के सीएमओ को 1 लाख रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगेहाथों गिरफ्तार किया है।आरोप है की सीएमओ ने अनुकंपा नियुक्ति के एवज में रिश्वत की मांग की थी।

चित्रकूट में लोकायुक्त पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए नयागांव में स्थित नगर परिषद के सीएमओ को एक लाख रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। अनिल तिवारी ने लोकायुक्त रीवा से शिकायत की थी कि सीएमओ कृष्णपाल सिंह ने अनुकंपा नियुक्ति के लिए 1 लाख की रिश्वत की मांग की है और आज शुक्रवार को पैसे लेकर अपने सरकारी आवास पर आने को कहा है।

इसके बाद टीम ने मामले की जांच की और योजना बनाकर पीड़ित को पैसों के साथ भेजा। जैसे ही सीएमओ ने पैसे लेने के लिए हाथ बढ़ाए रीवा लोकायुक्त डीएसपी प्रवीण सिंह परिहार के नेतृत्व में गई लोकायुक्त टीम ने सीएमओ को दबोच लिया और उसके खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्रवाई की गई। मिडिया रिपोर्ट