हैहय क्षत्रिय कलचुरी कलार समाज का सम्मेलन ….

बड़ी संख्या में समाज बंधुओं ने भाग लिया , अनेक कार्यक्रम प्रतियोगिताएं आयोजित की गई ,हैहय क्षत्रिय कलचुरी कलार समाज का सम्मेलन….छिंदवाड़ा राज राजेश्वर भगवान श्री सहस्त्रबाहु जी की जयंती पर आयोजित हैहय क्षत्रिय कलचुरि कलार समाज का सम्मेलन हर्षोउल्लास के साथ सम्पन्न हुआ । कार्यक्रम की जानकारी देते हुए समाज के कार्यक्रम के आयोजक संतोष राय ने बताया कि खजरी स्थित समाज भवन में सुबह दीपप्रज्वलन भगवान सहस्त्रबाहु जी के पूजन आरती के साथ कार्यक्रम शुरू हुआ ….

महिला मंडल की संयोजिका चित्रा चौकसे द्वारा बच्चों की फैंसी ड्रेस , चित्रकला , नृत्य प्रतियोगिता आदि का आयोजन किया गया । जिसमें समाज के छोटे छोटे बच्चों ने भाग लेते हुए अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया ।पश्चात युवा कलचुरी क्लब द्वारा समाज के वरिष्ठ जनो में सी बी सूर्यवंशी , शरद राय , अरविंद राय , समाज भवन के निर्माण में मुख्य भूमिका निभाने वाले संतोष राय , उमा शंकर राय , पंकज बोरेले ,एस पी माहोरे , किरण चौधरी, जिला शिक्षा अधिकारी चौरागढे , पूर्व मंडी अध्यक्ष नंदू सूर्यवंशी, आशा राय ,मिना शिवहरे , अरविंद राय ,राजेंद्र राय,विवेक बन्टी राय , समेत वरिष्ठ जनो का पगड़ी बांध स्वागत किया । इस अवसर पर समाज के सभी वरिष्ठ जनों ने समाज को दीपावली पर्व की बधाई देते हुए बड़ी संख्या में उपस्थिति देने पर बधाई दी एवं ऐसे ही बढ़-चढ़कर समाज के कार्यक्रमों में उपस्थित होने का आवाहन किया । वरिष्ठ जनों ने समाज की एकता के लिए अनेकों प्रयासों का समाज के युवाओं का और खास तौर पर दुर्गा स्वरूप मातृशक्ति का धन्यवाद प्रेषित किया ।

बड़ी संख्या में युवा वर्ग में अपनी विधाओं में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया । समाज के सभी प्रतिभावान छात्र छात्राओं को विभिन्न कार्यक्षेत्र में विशेष योगदान देने वाले समाज के वरिष्ठ जन राजनीतिक दलों के पदाधिकारी समेत समाज के वरिष्ठ जनों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया । इस अवसर पर समाज के कोरोनावारियर्स का विशेष रूप से सम्मान किया गया, सभी को स्मृति चिन्ह और भगवान सहस्त्रबाहु की छाया प्रति जोगी राय बेकरी के संचालक श्री उमा शंकर राय द्वारा समाज के सभी घरों में भगवान श्री का पूजन हो, इस उद्देश्य वितरित की गई ।

इस अवसर पर समाज के सभी वर्ग जैसे राय , चौकसे , शिवहरे , महोरे, जायसवाल , सूर्यवंशी, पशीने, समेत सभी स्व जातीय बंधु बड़ी संख्या में उपस्थित थे । कार्यक्रम के पश्चात सभी ने स्नेह भोज किया ।इस अवसर पर समाज की ओर से प्रिंट मीडीया , इलेक्ट्रॉनिक मीडिया सभी का धन्यवाद प्रेषित किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए अभिषेक राय ,अमित राय ,अखिलेश राय अखिलेश प्रभाकर राय ,शिवम राय ,अनुज चौकसे, मनीष राय , आशीष कटक् वार, गुड्डा सूर्यवंशी, ओम राय मोनू राय राधेश्याम सूर्यवंशी संजीव महोरे ,टिंकू राय एवं चित्रा राय की समस्त महिला मंडल की सदस्य ने कार्यक्रम को सफल बनाने मेहनत की ।