हाथियों के हमले से पति-पत्नी की मौत ..

इन दिनों कंगलो में महुआ फूल झड रहा है और वनांचलों में निवास करने बाले वनवासी लोग अलसुबह से ही जंगलो में पहुंचकर महुआ फूल बीनने का काम करते है ! इन्ही बस वनोपज से वे अपने उदरपूर्ति के संसाधन जुटाते है ! आज भी लोग रोजाना की तरह जंगलों में महुआ फूल इकट्ठा कर रहे थे की तभी अचानक वहाँ जंगली हाथियों का झुण्ड आ गया और उसने महुआ बिन रहे लोगों पर हमला कर दिया ..

उनके इस हमले से एक दम्पति चपेट में आ गये ! जिसमे हाथियों ने कुचल कर मार डाला !

मामला प्रदेश के शहडोल जिले के जयसिंहनगर में मसियारी बीट के मड़हा मउहार के जंगल मे जंगली हाथियों ने पति-पत्नी को कुचल कर मार डाला है।

दोनो आज सुबह महुआ बीनने जंगल गए थे। उसी वक्त हाथियों के दल ने इन पर हमला कर दिया।

दोनो की मौके पर मौत हो गई। 9 हाथियों का दल दो दिन पहले ही इस इलाके में आया है। वन विभाग ने जंगल मे न जाने का अलर्ट जारी किया था।