स्वतंत्रता दिवस समारोह हर्षोल्लास व गरिमा के साथ मनाया गया

प्रभारी मंत्री श्री पटेल ने स्वतंत्रता दिवस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में किया ध्वजारोहण ,उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों, कर्मचारियों और अन्य व्यक्तियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर किया गया सम्मानित

स्वतंत्रता दिवस की 74वीं वर्षगांठ जिला मुख्यालय के पुलिस परेड ग्राउण्ड पर हर्षोल्लास और गरिमा के साथ मनाई गई । प्रदेश के किसान कल्याण तथा कृषि विकास और छिन्दवाड़ा जिले के प्रभारी मंत्री श्री कमल पटेल ने पुलिस परेड ग्राउण्ड में आयोजित स्वतंत्रता दिवस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में ध्वजारोहण किया और परेड की सलामी ली। ध्वजारोहण होते ही पुलिस परेड ग्राउण्ड ‘जन-गण-मन अधिनायक जय हो’ की गूंज से गुजांयमान हो उठा। इस अवसर पर मुख्य अतिथि एवं प्रभारी मंत्री श्री पटेल ने प्रदेश के मुख्यमंत्री  शिवराज सिंह चौहान के स्वतंत्रता दिवस संदेश का वाचन किया तथा नील गगन में उल्लास के प्रतीक गुब्बारे छोडे । समारोह में हर्ष फायर एवं आकर्षक मार्चपास्ट प्रस्तुत की गई । मुख्य अतिथि एवं प्रभारी मंत्री श्री पटेल ने खुली जीप में कलेक्टर श्री सौरभ कुमार सुमन और पुलिस अधीक्षक श्री विवेक अग्रवाल तथा परेड कमांडर श्री प्रवीण नायडू के साथ परेड का निरीक्षण किया। समारोह में मुख्य अतिथि एवं प्रभारी मंत्री श्री पटेल ने राजस्व, पुलिस, वन, शिक्षा, ग्रामीण विकास, स्वास्थ्य, जनसंपर्क, समाजसेवा और अन्य क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों/कर्मचारियों और अन्य व्यक्तियों को भी प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया ।

      मुख्य अतिथि एवं प्रभारी मंत्री श्री पटेल ने समारोह में परेड़ के सर्वोत्कृष्ट प्रदर्शन के लिये अधिकारियों और कर्मचारियों को पुरस्कार वितरित किये। कार्यक्रम में परेड के लिये जिला महिला पुलिस बल को प्रथम, जिला पुलिस बल को व्दितीय और विशेष सशस्त्र बल 8वीं बटालियन को तृतीय तथा जिला होमगार्ड और वन विभाग को सांत्वना पुरस्कार प्रदान किया । बेस्ट परेड में बेस्ट परेड कमांडर का पुरस्कार परेड कमांडर रक्षित निरीक्षक  प्रवीण नायडू और सहायक परेड कमांडर विशेष सशस्त्र बल 8वीं बटालियन के सूबेदार  नूर मोहम्मद मंसूरी को प्रदान किया गया । समारोह में जिला पंचायत की प्रशासनिक समिति की प्रधान श्रीमती कांता ठाकुर, जिला आपदा प्रबंधन समिति के सदस्य श्री विवेक साहू, पूर्व मंत्री  चौधरी चन्द्रभान सिंह, सर्वश्री शेषराव यादव, कन्हईराम रघुवंशी, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत  हरेन्द्र नारायण, अतिरिक्त कलेक्टर श्रीमती रानी बाटड, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  संजीव उईके, सहायक कलेक्टर  अभिषेक सराफ, संयुक्त कलेक्टर  आर.आर.पांडे, डिप्टी कलेक्टर अजीत तिर्की, एस.डी.एम.  अतुल सिंह, नगर पुलिस अधीक्षक  मोतीलाल कुशवाहा और अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत  एस.के.गुप्ता सहित जिला प्रशासन के अधिकारी/कर्मचारी, पत्रकार और आम नागरिकगण उपस्थित थे ।

स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाए ….add