सुश्री पूर्णिमा खण्डायत को पीएच.डी. ..

रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय जबलपुर की गोल्ड मेडलिस्ट (प्राणीशास्त्र) सुश्री पूर्णिमा खण्डायत को अवधेश प्रदाप सिंह विश्वविद्यालय रीवा द्वारा पीएच. डी. शोध उपाधि प्रदान की गई है। यह शोध उपाधि उन्हे उनके शोध शीर्षक ‘‘हाइड्रोबायलाजीकल स्टडी ऑफ गॉगुलपारा रेजरवार ऑफ बालाघाट डिस्ट्रीक्ट वीथ स्पेशल रेफरेन्स ऑफ मैक्रोबेनथास फाउना‘‘ पर शोध के लिए प्रदान की गई है।

पूर्णिमा खण्डायत ने अपना शोध कार्य, मध्यप्रदेश निजी विश्वविद्यालय आयोग के अध्यक्ष डॉ. भरत शरण सिंह के निर्देशन में पूर्ण किया है !

पूर्णिमा खण्डायत वर्तमान में जुन्नारदेव जिला छिंदवाड़ा में नायब तहसीलदार के पद पर पदस्थ है। उनके परिवार में बड़े भाई श्री धर्मेन्द्र खण्डायत सिविल जज, डॉ. सुरेन्द्र कुमार खण्डायत सहायक प्राध्यापक भौतिक शास्त्र एवं बड़ी बहन सुश्री सुनिता खण्डायत अपर कलेक्टर के पद पर कार्यरत है। पूर्णिमा खण्डायत शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय बालाघाट की छात्रा रही है।

पूर्णिमा का यह शोध कार्य गांगुलपारा बॉध की पारिस्थिकीय जैविक वातावरण एवं जैविक गतिविधियॉ के सन्दर्भ में नवीन सम्भावनाओं के लिए उपयोगी सिद्ध होगा।

पूर्णिमा खण्डायत वारासिवनी के प्रतिष्ठित नागरिक श्री जमनादास खण्डायत(सेवानिवृत रेंजर) एवं श्रीमती चंद्रकला खण्डायत की सुपुत्री है। पूर्णिमा खण्डायत की इस उपलब्धि पर शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय बालाघाट के प्राचार्य डॉ. गोविंद सिरसाटे एवं गुरुजन डॉ. अरविंद वासनिक, डॉ. महावीर सिंह मरकाम, डॉ. भूपेन्द्र ब्रम्हे, डॉ. प्रवीण कौशले, डॉ. मनिषा बैस, डॉ. प्रतिमा बिसेन एवं समस्त परिजनों, शुभचिन्तकों ने उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।