सांसद सहित 8062 पॉजिटिव,68 पुलिसकर्मी भी शामिल ..

भाजपा सांसद साध्वी प्रज्ञा ठाकुर की रिपोर्ट भी कोरोना पॉजिटिव आई है। साध्वी ने खुद ट्वीट कर इसकी जानकारी दी । उन्होंने ट्वीट में  लिखा कि मेरी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। मैं चिकित्सकों की देखरेख में हूं। 2 दिनों में जो भी मेरे संपर्क में आए हैं सभी से आग्रह है कि सचेत रहें और आवश्यकता पड़ने पर कोरोना टेस्ट भी करवा लें। हमें आपकी चिंता है। प्रभु से प्रार्थना है आप सभी स्वस्थ रहें।

प्रदेश में कोरोना की रफ़्तार धीमी पड़ने का नाम ही नहीं ले रही है ! वहीं दूसरी ओर मरने बालों की संख्या भी कम नही हो रही है ! पिछले 24 घंटे में 8 हजार से ज्यादा कोरोना पॉजिटिव सामने आए है। आज आई रिपोर्ट के अनुसार  24 घंटे में 68 पुलिसकर्मी, बीजेपी सांसद समेत 8062 नए कोरोना पॉजिटिव और 2 की मौत दर्ज की गई है।अब MP में एक्टिव केसों की संख्या 60 हजार के पार पहुंच गई है। राहत की बात ये है कि 10 हजार 778 मरीज स्वस्थ होकर घर लौटे है। वर्तमान में संक्रमण दर 10.00% के आसपास बना हुआ है।

रिपोर्ट्स के अनुसार, 8062 नए कोरोना पॉजिटिव में से इंदौर में 1197, भोपाल में 1757, जबलपुर में 410, ग्वालियर में 162, उज्जैन में 194,बालाघाट में 150,बैतूल में 154,दतिया में 105,देवास में 107, धार में 225, हरदा में 113, होशंगाबाद में 192, खंडवा में 158, खरगोन में 280, मंडला में 101, राजगढ़ में 100,सीहोर में 279,शिवपुरी में 110, रीवा में 138, अशोकनगर में 115, विदिशा में 130, रतलाम में 119, सागर में 115 बाकी अन्य जिलों से मिले है।इसके साथ ही 2 मौते दर्ज की गई है, इंदौर-ग्वालियर में 1-1 मौते हुई है। इसके बाद एक्टिव केसों की संख्या 60609  हो गई है।

गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि मध्य प्रदेश में कोरोना संक्रमण लगातार काबू में आता जा रहा है।पिछले 24 घंटों में कोरोना के 8,062 नए मामले ही आए, जबकि 10,748 लोग रिकवर हुए। वर्तमान में संक्रमण दर 10.82% और रिकवरी रेट 91.08% है।मध्य प्रदेश में अब एक्टिव केस 60,609 रह गए हैं, जिसमें 1,233 पुलिसकर्मी शामिल हैं।आज कोरोना के कुल 8062 नए मामले आए है..जबकि10,748 मरीज़ ठीक हुए है! मिडिया रिपोर्ट