सरकारी भ्रष्टाचार के कारण 40 हजार लोग घर से बेघर ..

सरकारी भ्रष्टाचार के कारण 40 हजार लोग घर से बेघर…जनता के दर्द को भी इवेंट के तौर पर प्रस्तुत कर रहे शिवराज…शर्मनाक और भ्रष्ट सिस्टम से बर्बाद हो रहा प्रदेश–डॉक्टर गोविंद सिंह,नेता प्रतिपक्ष

मध्यप्रदेश विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष डॉक्टर गोविंद सिंह ने आज 304 करोड़ की लागत से निर्माणाधीन ध्वस्त कारम बांध का निरीक्षण किया और प्रभावितों से मुलाकात कर उनके दुख दर्द को जाना… प्रभावितों ने नेता प्रतिपक्ष को बताया कि उनके खाने पीने का इंतजाम भी नहीं है,जबकि मुआवजे की भी कोई बात नहीं की जा रही है…अधिकारी अंग्रेजों जैसा बर्ताव कर रहे है,जो कि जले पर नमक छिड़कने जैसा है..
इस दौरान मीडिया से चर्चा में डॉक्टर गोविंद सिंह ने कहा कि पूरी शिवराज सरकार आकंठ भ्रष्टाचार में डूबी हुई है…यही कारण है कि प्रदेश में अरबों रुपए के नवनिर्मित या निर्माणाधीन बांध और पुल पुलियाएं लगातार ध्वस्त हो रही है..एक माह पहले ही मंडीदीप में एक वर्ष पूर्व बनाया गया 529 करोड़ की लागत का बांध ध्वस्त हो गया…पिछले वर्ष दतिया में भी दो नए बांध ध्वस्त हुए…जबकि हाल ही में धार जिले का कारम डेम जिसकी लागत 304 करोड़ रुपए थी..निर्माणाधीन अवधि में ही ध्वस्त हो गया..

डॉक्टर गोविंद सिंह ने आरोप लगाया की बांध का निर्माण करने वाली कंपनी का मालिक, जिसका परिवार भाजपा की पृष्ठभूमि से जुड़ा हुआ अशोक भारद्वाज है…जिसकी कंपनी ई टेंडरिंग में ब्लैक लिस्टेड हुई है…ऐसे में ब्लैक लिस्टेड कंपनी को काम दिया जाना ही भ्रष्टाचार की कहानी को दर्शा रहा है…नेता प्रतिपक्ष ने बांध निर्माण की न्यायिक जांच की मांग करते हुए सवाल उठाया है कि क्या कारण है कि अभी तक भ्रष्ट अधिकारियों और निर्माण कंपनी के कर्ताधर्ताओं में खिलाफ प्रकरण दर्ज नहीं हुआ…

उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश में मुख्यमंत्री के भोपाल स्थित श्यामला हिल्स स्थित शासकीय आवास से ही पिछले 17 सालों से भ्रष्टाचार के इमारत की नींव रखी जा रही है…इस बेहद शर्मनाक घटनाक्रम में सरकार की मिली भगत के चलते भ्रष्ट जवाबदारों के खिलाफ कार्यवाही की उम्मीद नहीं की जा सकती….नेता प्रतिपक्ष ने घटना पर तमाम सवाल उठाते हुए शिवराज सरकार पर तीखे करते हुए कहा कि इस भ्रष्ट कंपनी को लेकर सरकार ने विधानसभा में लिखित रूप से यह स्वीकार किया है कि इस निर्माण कंपनी के खिलाफ ईओडब्ल्यू में जांच लंबित है…तो उसे इतने बड़े काम का ठेका क्यों दिया गया..जो अभी तक जारी भी है ।

डॉक्टर गोविंद सिंह ने कहा कि प्रदेश में लगातार इस तरह के ध्वस्त हो रहे निर्माणों को लेकर कांग्रेस पार्टी विधानसभा में जनता की खून पसीने की कमाई की बर्बादी का मुद्दा जोर शोर से उठाएगी…कारम डेम निरीक्षण के दौरान पूर्व मंत्री और विधायक डॉक्टर विजय लक्ष्मी साधौ,विधायक पाछीलाल मेढा,मीडिया विभाग के अध्यक्ष के.के मिश्रा और धार जिला कांग्रेस अध्यक्ष बालमुकुंद गौतम सहित पार्टी के कई वरिष्ठ नेता और कार्यकर्ता मौजूद थे।