संघर्ष समिति ने मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन ..

शिक्षा विभाग में कार्यरत अध्यापकों को 12 वर्ष पश्चात प्रथम क्रमोन्नति मिलने का नियम है किंतु 16 वर्ष होने के बाद भी शासन द्वारा प्रथम क्रमोन्नति नहीं दी जा रही है। इस संबंध में 2006 से 2009 तक नियुक्त अध्यापकों की बैठक दीनदयाल पार्क में सम्पन्न हुई।

क्रमोन्नति पदोन्नति संघर्ष समिति मध्य प्रदेश के जिला प्रमुख श्री राजेश जैन ने बताया कि जिले के लगभग एक हजार से अधिक अध्यापक संवर्ग के साथी वंचित है। बैठक के उपरांत कलेक्ट्रेट में मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन दिया गया जिसमें क्रमोन्नति का आदेश तत्काल करने मांग की गई ।

आदिवासी विभाग द्वारा क्रमोन्नति दी जा रही पर समकक्ष नियुक्त स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा नही दी जा रही। अन्यथा प्रदेश के 52 जिलो द्वारा उग्र आंदोलन की चेतावनी दी गई।

ज्ञापन सौपने वालो में सुरेश फ़ल्के, सुभाष यादव अनिल शर्मा श्रीमती मीनाक्षी, शबाना खान, अखिलेश तिवारी,श्रीपाल उइके, संतोष वासनिक, रमा शेंडे, मुकेश मोहने, महेश, ग्यासराम आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।