विश्व विख्यात लक्ष्मण झूला टूटा, दहशत ..

ऋषिकेश। विश्व विख्यात लक्ष्मण झूले के पुल का तार के अचानक टूटने से पुल से आवागमन कर रहे पर्यटकों के साथ-साथ प्रशासन में हड़कंप मच गया। जिसके बाद प्रशासन ने पुल पर आम लोगों की आवाजाही पर रोक लगा दी है।

रविवार दोपहर लक्ष्मण झूला पुल पर अचानक उस समय हड़कंप मच गया जब टिहरी व पौड़ी जनपद को जोड़ने वाला विश्व विख्यात 100 वर्ष पुराने पुल‌ की विंड तार टूट गई। पुल का तार टूटने से पुल से गुजर रहे यात्रियों व पर्यटकों में हड़कंप मच गया। जिसकी सूचना वहां मौजूद लोगों ने मुनिकीरेती थाने को दी।

सूचना मिलने पर मुनिकीरेती थाना प्रभारी रितेश शाह मौके पर पहुंचे और पुल से आने जाने वाले यात्रियों को रोक दिया गया है। पुल का तार टूटने से वहां अफरा-तफरी मच गई।

ज्ञात हो कि इस पुल की‌ मियाद समाप्त होने पर 13 जुलाई 21 को लोगों की आवाजाही के लिए पूरी तरह से बंद कर दिया गया था। जिसके बाद इसी पुल के पास ‌अब पीडब्ल्यूडी द्वारा एक निर्माण कंपनी से ‌बजरंग पुल का निर्माण कार्य कराया जा रहा है।