रोजगार सहायक 1 लाख रूपये लेते रंगे हाथ गिरफ्तार ..

प्रदेश में भ्रष्टाचार और भ्रष्टाचारियों की संख्या कम होने का नाम नहीं ले रही है ! वहीं दूसरी ओर प्रदेश की भ्रष्टाचार निरोधक एजेंसीयां लगातार भ्रष्टाचारियों पर शिकंजा कसने का काम कर रहे हैं बावजूद इसके फायदे भ्रष्टाचार के नए नए मामले सुनाई पड़ रहे हैं वही एजेंसियों को करोड़ों की अकूत रकम मिल रही है फिर भी ये लालची अपनी बेजा हरकतों से बाज नही आ रहे है ….

अभी-अभी ग्वालियर लोकायुक्त पुलिस ने शिवपुरी में एक भ्रष्टाचारी रोजगार सहायक नरेंद्र सिंह सोलंकी को 01 लाख रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है।

रोजगार सहायक ग्राम पंचायत में हुए निर्माण कार्यों के बिल के भुगतान के बदले रिश्वत मांग रहा था।

ग्वालियर लोकायुक्त पुलिस ने बताया कि शिवपुरी जिले की नरवर तहसील के ग्राम सिरला निवासी असीम खान पिता हनीफ खान ने पुलिस अधीक्षक लोकायुक्त ग्वालियर से शिकायत की थी कि रोजगार सहायक ग्राम पंचायत सिरला नरेंद्र सोलंकी ग्राम सिलरा में गौशाला एवं रपटा निर्माण के 30 लाख रुपये के भुगतान एवं मजदूरी के मस्टर अपलोड करने के एवज में 7 प्रतिशत कमीशन की राशि 2 लाख 17 हजार रुपये की रिश्वत मांग रहे हैं।

रिश्वत मांगे जाने की शिकायत मिलते ही लोकायुक्त पुलिस ने जाल बिछया और पहली किश्त 01 लाख रुपये देने के लिए रोजगार सहायक को शिकायकतकर्ता के माध्यम से राजी किया।

आज फरियादी असीम खान ने जनपद पंचायक करेरा के पास सड़क किनारे एक चाट भंडार पर रोजगार सहायक नरेंद्र सोलंकी को फरियादी ने 01 लाख रुपये देने के लिए बुलाया।

जैसे ही असीम ने रोजगार सहायक नरेंद्र सोलंकी को 01 लाख रुपये दिए वहां आसपास पहले से मौजूद लोकायुक्त पुलिस ने उसे रिश्वत की राशि के साथ पकड़ लिया।  जब उसके हाथ धुलवाए गए तो उसके हाथों से नोटों पर लगा गुलाबी रंग सामने आ गया। लोकायुक्त पुलिस ने रोजगार सहायक के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया। साभार मीडिया रिपोर्ट