रिश्वत लेते RI रंगे हाथ गिरफ्तार ..

प्रदेश में भ्रष्ट शासकीय कर्मचारियों की धरपकड़ जारी है ! प्रदेश में रोजाना ही कोई न कोई भ्रष्ट पुलिस की गिरफ्त में आ रहे है ! फिर भी बेशर्म और निकम्मे लोग अपनी बेजा हरकतों से बाज नही आ रहे है !लोकतंत्र में जनता की सेवा करने के लिए बैठ्ये गए ये लोकसेवक जनता के ही खून पसीने की कमाई से वेतन पाते है और आकूत सम्पति के चाह में जनता को ही लूटने का काम कर रहे है …. 

प्रदेश के दमोह में कलेक्टरेट में कार्यरत राजस्व विभाग में पदस्थ आरआई को लोकायुक्त ने 5 हज़ार की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।आरोपी आरआई को उसके घर से ही ट्रेप किया गया है।

आरआई मनीराम गौड़ ने फरियादी पंकज जैन से जमीन के सीमांकन के एवज में 10 हज़ार रुपये की मांग की थी, जिसकी शिकायत फरियादी पंकज जैन ने लोकायुक्त सागर में की थी। शिकायत के बाद योजनाबद्ध तरीके से फरियादी आरोपी के घर पर 5 की हज़ार की क़िस्त देने पहुंचा।

पूर्वनियोजित तरीके से फरियादी पंकज जैन ने रिश्वत की रकम आरआई मनीराम गौड़ को दी जैसे ही  लोकायुक्त ने आरोपी को दबोच लिया। आरोपी आरआई के खिलाफ भृष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत कार्रवाई की जा रही है। मिडिया रिपोर्ट