भारतीय टीम में तुषार कदम और शैलेन्द्र सेवेतिया का चयन ..

भारतीय टीम में नजर आएंगे छिंदवाड़ा के युवा पावर लिफ्टर ,  छिंदवाड़ा के बेटे तुषार कदम और शैलेन्द्र सेवेतिया ने जिले का नाम राष्ट्रीय स्तर पर रोशन करते हुए भारतीय टीम में अपने लिए जगह बनाई है। छिंदवाड़ा की माटी में पले बड़े ये दोनों होनहार खिलाडियों ने वेट लिफ्टिंग जैसे महत्वपूर्ण खेल में अपना जौहर दिखाते हुए जिले को गौरान्वित किया है। एशियन इक्िप्ड सब जूनियर, जूनियर, सीनियर एवं मास्टर्स (पुरूष एवं महिला) पावर लिफ्टिंग चैंपियनशिप 2022 कोयंबटूर तमिलनाडू में 17 से 21 जून 2022 को पावर लिफ्टिंग इंिडया के तत्वावधान में तमिलनाडु पावर लिफ्टिंग एसोसिएशन द्वारा आयोजित की जा रही है..

चैम्पियनशिप में खिलािड़यों के पिछले दो साल के पदक जीतने वाले प्रदर्शन को देखते हुए किया गया है, चैम्पियनशिप में मप्र के पावर लिफ्टर ने पदक हासिल कर टीम इंिडया में अपनी जगह बनाई है, एशियाई चैिम्पयनशिप के लिए भारतीय टीम में मप्र से चयनित पावर लिफ्टिंरों के नाम निम्न अनुसार है। पुरूष वर्ग – 83 िकलोग्राम जूनियर विशाल गाडगे इंदौर, 66 किलोग्राम सीनियर तुषार कदम भोपाल, 74 किलोग्राम सीनियर शैलेंद्र सेवेतिया भोपाल, 120 किलोग्राम सीनियर अंकित चौहान इंदौर, 120 + किलोग्राम सीनियर में अपूर्व दुबे इंदौर, भारतीय टीम में कोच के लिए मप्र के राष्ट्रीय निर्णायक एवं अंतर्राष्ट्रीय पावर लिफ्टर संजीव राजदान को नियुक्त किया गया है।

 

मप्र के पावर लिफ्टिंग के मीिडया प्रभारी योगेंद्र हािर्डया, सत्यनारायण वािरया एवं कमल नदवाना ने दी। मप्र टीम के सभी पावर लिफ्टर एवं कोच को इस उपलब्धि पर विधायक क्षेत्र क्रमांक 5, पूर्व मंत्री एवं मप्र पावर लिफ्टिंग एसोिसएशन के मुख्य संरक्षक महेन्द्र हािर्डया, मध्यप्रदेश ओलम्पिक संघ के अध्यक्ष रमेश मेंदोला, रमेश दवे, आर के तिवारी, प्रेेम यादव, डब्ल्यू लाल, डॉक्टर प्रशांत मिश्रा, यूपी सिंह, गुंजन श्रीवास्तव ने बधाई दी है।