बालाघाट जा रही बस पलटी ,5 यात्री घायल ….

दुर्धटना ग्रस्त बस में 19 यात्री सवार थे ! इस हादसे में 5 यात्रियों को मामूली मामूली चोट आई …..

आये दिन सड़क दुर्धटनाओ के मामले सुनाई देते रहते है बाबजूद इसके न तो जिला प्रशासन संज्ञान में लेता है और न ही यातायात पुलिस और न ही परिवहन विभाग अपनी कुम्भकर्णी नीद से जागता है ? लोग मरे तो मरे इससे इन्हें कोई मतलब नही है ! जिले की नाकाम होती और सड़ांध मारती व्यवस्था को कौन सम्हाल पायेगा यह कहना तो असंभव है ? इसके आसार भी निकट भबिश्य ने दिखाई नही दे रहे है ? आखिर में जनता को ही अपने हक़ और अपनों न खोने का डर व्यवस्था के सामने खड़े होने को मजबूर ना कर दे ! अगर ऐसा होता भी है तो इसका जिम्मेबार भी जिला प्रशासन ही होगा क्योंकि उसी के निकम्मेपन से यह परिस्थितिया पैदा होंगी ..?

तामिया से लगभग 15 किलोमीटर की दूरी पर ग्राम लहगडुआ की घाटी पर मंदिर के सामने गोलाई में तेज रफ्तार बस अनियंत्रित होकर पलट गई ! सुबह सुबह बस में सबार ल्प्गो में हाहाकार मच गया ! दुर्धटना ग्रस्त बस में 19 यात्री सवार थे ! इस हादसे में 5 यात्रियों को मामूली मामूली चोट आई है उन्हें तुरंत परासिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया घटना आज सुबह लगभग 5:30 बजे की बताई जा रही है उक्त बस इंदौर से बालाघाट जा रही थी !  दुर्धटना ग्रस्त जगह पर खबर मिलते ही पुलिस और परासिया पुलिस मौके पर पहुंच गई और लोगो की प्राथमिक उपचार कराया !पलटी बस क्रमांक एमपी 13 p 9012 इंदौर से बालाघाट जा रही थी ! मालिक का शुक्र है की सभी यात्री सुरक्षित बताए जा रहे !