बस पलटने से 10 बाराती घायल, 2 महिलाओं की हालत गम्भीर

बस पलटने से 10 बाराती घायल हो गए, जिसमें 2 महिलाओं की हालत गम्भीर बताई जा रही है। घायलों का इलाज मंदसौर जिला चिकित्सालय  में जारी है।घटना की जानकारी मिलते ही दलौदा थाना प्रभारी संजीव मालवीय घटना स्थल पहुंचे ओर घायलों को तत्काल उपचार हेतु 108 एम्बुलेंस से जिला चिकित्सालय मन्दसौर भेज गया।

थाना प्रभारी संजीव मालवीय ने बताया कि बारात जावरा के ग्राम सकुंगढ़ से मेघदूत गार्डन दलौदा आ रही थी। गार्डन ऑपोजिट साइड होने से बस ड्राइवर ने भावगढ़  फंटे के यहां से रंग साइड में लेकर आ रहा था। सामने से रहे वाहनों के चलते बस का संतुलन बिगड़ जाने से पलटी खा गई।

बस में बाराती बैठे थे जिसमें महिलाओं की संख्या अधिक थी। बस के पलटी खाने पर 10 बाराती घायल हुए है जिसमे 2 महिला गम्भीर रूप से घायल है।

सभी का उपचार मंदसौर  जिला चिकित्सालय में जारी है। घटना के बाद तहसीलदार मुकेश सोनी घायलों को देखने और उन्हें समुचित उपचार मुहैया कराने के लिये जिला चिकित्सालय पहुंचे।