बम फटने से दो की मौत , 15 से अधिक लोग घायल..

प्रदेश आज स्वतंत्रता की 75 वी बर्ष गांठ मना रहा है वही लड़ने झगड़ने बालों को भी चैन नही है ! मानसिक रूप से विक्क्षिप्त लोग अपनी बेजा हरकतों से बाज नही आते है ! जरा जरा सी बात पर खुशियाँ पल भर में काफूर हो जाती है ! और देखते ही देखते मातम पसर जाता है !ऐसा की कुछ प्रदेश के इंदौर में दो पक्षों में विवाद के बाद बम फटने का मामला सामने आया है। जानकारी के मुताबिक, घटना में दो लोगों की मौत हो गई है, जबकि 15 से अधिक लोग घायल बताए जा रहे हैं…

मौके पर तनाव को देखते हुए भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यह घटना इंदौर के बडगोंड थाना एरिया के बेरछा क्षेत्र में हुई है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। 

जानकारों के मुताबिक  महू तहसील के बड़गोंदा थाना क्षेत्र के बेरछा गांव में किसी बात को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया। जिसके बाद दोनों पक्ष आमने सामने आ गए।  वहां 15 अगस्त की तैयारियां की जा रही थी।

इस दौरान ग्रामीणों की भीड़ भी इक्ट्ठा थी। उसी दौरान एक युवक मौके पर बम लेकर पहुंचा और उसने वहीं बम फोड़ दिया।  

जानकारों की अनुसार जो बम मौके पर फोड़ा गया है, वह बम आर्मी की फायरिंग रेंज में छोड़े जाने वाला बताया जा रहा है। धमाका इतना तेज बताया जा रहा है कि आसपास के गांवों में भी दहशत फैल गई। घटना के दौरान बम फोड़ने वाला युवक भी उसकी चपेट में आ गया और उसकी मौत हो गई।