प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का पुतला दहन ….

11 महीन से देश का अन्नदाता तीन किसान विरोधी कानून रद्द करने की मांग को लेकर दिल्ली की सीमा पर बैठा हुआ है। तीन किसान विरोधी कानून रद्द करने की मांग को लेकर उत्तरप्रदेश के लखीमपुर खीरी में केन्द्रीय राज्य गृह मंत्री अजय मिश्रा टेनी को काले झण्डे दिखा रहे थे, किसानों का आन्दोलन शान्ति पूर्वक चल रहा था ! अहिंसक आन्दोलन पर मंत्री अजय मिश्रा टेनी के बेटे अशीष मिश्रा टेनी व उसके साथियों ने अजय मिश्रा के ईशारों पर निहत्थे किसानों पर गोली चलाकर उन्हें गाड़ी से रोंद दिया, जिसमें हमारे 5 किसान साथी शहीद हुए….

छिन्दवाड़ा किसान संयुक्त मोर्चे की समन्वय समिति के संयोजक, किसान संघर्ष समिति की प्रदेश उपाध्यक्ष एड. आराधना भार्गव ने बताया कि दोषी अपराधियों पर हत्या का मुदकमा दर्ज कर उन्हें आगरा के जेल मे भेजने हेतु संयुक्त किसान मोर्चा द्वारा मांग की गई। सुश्री भार्गव ने कहा कि किन्तु अत्यंत खेद के साथ कहना पढ़ रहा है कि देश के प्रधानमंत्री देश के अन्नदाता के साथ खड़े ना होकर अपराधियों के साथ खड़े हैं। संयुक्त मोर्चे ने चेतावनी देते हुए कहा कि, हत्यारे आशीष मिश्रा को धारा 302 के अन्तर्गत गिरफ्तारी करो तथा केन्द्रीय राज्य गृह मंत्री अजय मिश्रा को मंत्री पद से हटाकर उसकी गिरफ्तारी की मांग रखी।
आज दिनांक तक केन्द्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्रा को उसके पद से नही हटाया गया है और ना ही उस पर हत्या का प्रकरण दर्ज किया गया है। अजय मिश्रा टोनी द्वारा किसानों को खुली धमकी देने, घृणा और द्वेष को बढ़ावा देने और यहाँ तक की अपने संदिग्ध अनैतिक अपराधिक इतिहास का उल्लेख करने लगभग 3 सप्ताह बाद भी वह भारत सरकार की मंत्री परिषद में मंत्री बने हुए हैं और आजाद घूम रहे हैं। संयुक्त मोर्चे छिन्दवाड़ा ने फिर अपनी मांग दौहराई की उन्हें तत्काल बरखास्त कर गिरफ्तार करें और अजय मिश्रा के गिरफ्तारी ना होने के कारण छिन्दवाड़ा सब्जी मण्डी में देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का उनके अन्य मंत्रीयों के साथ पुतला दहन का दोपहर 12ः00 बजे किया।
संयुक्त किसान मोर्चा छिन्दवाड़ा, छत्तीसगढ़ में ‘‘हसदेव बचाओं यात्रा’’ में पिछले दस दिन में 300 किमी. से अधिक पैदल चलकर सैकड़ों आदिवासी किसान, पुरूष और महिलाऐं, राज्य की राजधानी रायपुर पहुँचे हैं का समर्थन करता है। तथा प्रदर्शनकारी किसान पेसा और एफआरए को पूरी तरह लागू करने की मांग का समर्थन करता है।
देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी तथा उनके सहयोगी मंत्रियों का पुतला दहन सब्जीमंण्डी गुरैया में किसानों के बीच कल दोपहर  किया गया जिसमें किसान संघर्ष समिति के एड. आराधना भार्गव, श्री गणपतराव यदुवंशी, सतीश जैन, दिनेश कुड़ापे, सज्जे पटेल, बलराम पटेल, डाॅ. विजय बजौलिया, महेश सोनी (सीपीआईएम) जिला संयोजक, धन्नालाल यादवजी पेंशनर एसोसिएशन के अध्यक्ष, सलील शुक्ला (वाईस प्रेसिडेंट एमएसआरय)ू, वी. एस. दवन्डे, बी.एन.एल. (पेंशनर के संयोजक), अनिरूध पठारिया (युवा किसान नेता), देवीराम भलावी (जीएसयू एमपी, छात्र संगठन), शिवरावेन तिरकाम (छिन्दवाड़ा विश्वविद्यायल प्रभारी, जीएसयू), तुलसी धुर्वे (जीएसयू एमपी प्रदेश सदस्य), सुशील गुर्गा (कैरियर काउसलिंग प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष छिन्दवाड़ा जीएसयू), महिलाओं का प्रतिनिधित्व अंजली साहू (विधि विद्वार्थी बिछुआ), कंचन मालवीया (बीएससी नरसिंग विद्वार्थी) आदि उपस्थित थे।