प्रदेश में कोरोना संक्रमण बेकाबू ..

प्रदेश में कोरोना संक्रमण बेकाबू होता जा रहा है।प्रदेश के कई जिलों में स्थिति गंभीर होती जा रही है। एक्टिव केस 70 हजार के करीब पहुंच गए है। आज प्रदेश भर में 10550 नए कोरोना पॉजिटिव सामने आए है वहीं 6 कोरोना संक्रमितों की मौत हो गई। इनमें चार इंदौर, एक भोपाल और एक जबलपुर में है। वर्तमान में संक्रमण दर 13.09% और रिकवरी रेट 90.81% है..

इंदौर में 2665, भोपाल में 2128, ग्वालियर में 459 और जबलपुर में 910 और बाकी अन्य जिलों में 100 और 200 के अंदर के केस मिले है।वर्तमान में इंदौर में 22964 और भोपाल में 11723 एक्टिव केस है।भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय, रीवा सांसद जनार्दन मिश्रा और मऊगंज विधायक प्रदीप पटेल की भी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। सिंधिया समर्थक व बीज निगम के अध्यक्ष मुन्नालाल गोयल, यशोधरा गौर और जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन यंत्री  IAS आशीष तिवारी की धर्मपत्नी भी कोरोना संक्रमित हो गई है।

मध्य प्रदेश के गृह मंत्री डॉक्टर नरोत्तम मिश्रा ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि मध्य प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 10,550 नए केस आए हैं, जबकि 7822 लोग ठीक हुए हैं। वर्तमान में संक्रमण दर 13.09% और एक्टिव केस की संख्या 69,893 है। वर्तमान में कोरोना का रिकवरी रेट 90.81% है। पिछले 24 घंटे में 80,876 टेस्ट हुए हैं।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने जनता से अपील करते हुए कहा कि अभी कोरोना गया नहीं है। कोरोना का लेकर लापरवाही न बरतें। सभी लोग वैक्सीन की दोनों डोज लगवायें। मास्क लगाएँ और 60 साल से अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिक बूस्टर डोज जरूर लगवायें।”मास्क ही है जिंदगी” अभियान में 23 जनवरी तक 99 हजार 711 मास्क जरूरतमंदों को वितरित किए जा चुके हैं। “रोको -टोको” अभियान में अभी तक 92 हजार 412 घरों में संपर्क किया जा चुका है। मिडिया रिपोर्ट