प्रदेश में कोरोना की रफ्तार बेकाबू ..

बीजेपी विधायक शैलेंद्र जैन सहित श्योपुर में एसडीएम लोकेंद्र सरल की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है ! 52 जिलों में 11253 नए कोरोना पॉजिटिव मिले है और 8 संक्रमितों ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। इसके बाद एक्टिव केसों की संख्या 67136 पहुंच गई है। प्रदेश में कोरोना की रफ्तार बेकाबू होती जा रही है ! कोरोना प्रभावित मरीजों की संख्या 70 हजार के करीब पहुंच गए है। आज प्रदेश के 52 जिलों में 11253 नए कोरोना पॉजिटिव मिले है और 8 ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। इसके बाद एक्टिव केसों की संख्या 67136 पहुंच गई है। राहत की बात ये है कि 5497 मरीज ठीक हुए है..

आज रविवार 23 जनवरी 2022 को मिले 11253 नए केसों में भोपाल में 1910, इंदौर में 3372, जबलपुर में 870, ग्वालियर में 488, दतिया में 158, होशंगाबाद में 130, बैतूल में 143, देवास में 136, धार में 165, उज्जैन में 196, झाबुआ में 152, खंडवा में 179, खरगोन में 250, विदिशा में 306,मुरैना में 117, रायसेन में 171, रतलाम में 137, रीवा में 168, सागर में 130, सीहोर में 115, सिवनी 138, शहडोल में 209, शिवपुरी में 138 बाकी अन्य जिलों में 100 के अंदर केस मिले है।
वही 8 मौतों में इंदौर-भोपाल में 2-2, जबलपुर, ग्वालियर, उज्जैन और खरगोन में 1-1 मौत रिपोर्ट हुई है।वही श्योपुर में एसडीएम लोकेंद्र सरल की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है।वर्तमान में भोपाल में एक्टिव केस 23183 पहुंच गई है।24 घंटे में 11274 नए मरीजों की पुष्टि हुई थी और पांच मौतें भी रिकॉर्ड की गई थी। वही सागर बीजेपी विधायक शैलेंद्र जैन भी पॉजिटिव पाए गए थे।