पुरानी पेंशन बहाली के लिए ज्ञापन सौंपा ..

अधिकारी कर्मचारी संयुक्त मोर्चा छिंदवाड़ा के तत्वाधान में आज प्रांतीय कार्यकारिणी के निर्णय अनुसार जिले के जनप्रतिनिधियों को पुरानी पेंशन बहाली के लिए ज्ञापन सौंपा जाना था इसी तारतम्य में जिले के समस्त अधिकारी कर्मचारियों ने अध्यक्ष सतीश गोंडाने के नेतृत्व में छिंदवाड़ा के जनप्रतिनिधि वर्तमान विधायक पूर्व मुख्यमंत्री मध्य प्रदेश के नेता प्रतिपक्ष कमलनाथ एवं जिले के सांसद नकुल नाथ को पुरानी पेंशन बहाली हेतु शिकारपुर पहुंचकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नाम ज्ञापन सौंपा ..

समस्त अधिकारी कर्मचारियों ने मोटरसाइकिल रैली के रूप में सर पर टोपी लगा कर जिस पर लिखा हुआ था पुरानी पेंशन बहाली शिकारपुर पहुंचे वहां पहुंचकर जिले के सांसद एवं विधायक को ज्ञापन सौंपा गया दोनों ही के द्वारा यह आश्वस्त किया गया कि उक्त आप की मांग न्यायोचित है और हमारी जिस प्रदेश में सरकार है उन राज्यों में पुरानी पेंशन बहाल कर दी गई है हम भी बात शिवराज सिंह चौहान मुख्यमंत्री मध्य प्रदेश शासन से कहेंगे कि वह प्रदेश के अधिकारी कर्मचारियों को पुरानी पेंशन बहाल कर उनका बुढ़ापा और भविष्य सुरक्षित करें जिससे वे चिंता मुक्त होकर अपनी सेवाएं राज्य हित में दे सकें शिकारपुर ज्ञापन दिए जाने के पश्चात समस्त अधिकारी कर्मचारी जिला कलेक्टर कार्यालय के समक्ष एकत्रित हुए एवं जोरदार नारेबाजी करते हुए प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नाम कलेक्टर महोदय के माध्यम से पुरानी पेंशन बहाली के लिए एक ज्ञापन और दिया गया

ज्ञापन के दौरान अधिकारी कर्मचारियों में इस बात का रोस्ट स्पष्ट रूप से दिखाई दे रहा था कि वह 13 तारीख को भोपाल में होने वाले कलियासोत मैदान में पुरानी पेंशन बहाली के आंदोलन को प्रशासन के द्वारा अनुमति न दिए जाने के कारण खफा थे इसी नाराजगी के चलते अपने अपने जिले में ज्ञापन कार्यक्रम को पूरे उत्साह एनर्जी का परिचय देते हुए दीया l

रैली में मुख्य रूप से सतीश गोंडाने के साथ मुकेश खरे प्रमोद शर्मा राघवेंद्र वसूले अरविंद भट्ट महेश भाई विनोद डेहरिया प्राची तिवारी रिनी दास प्रीति सिंगारे मैडम सजीर कादरी प्रेमराज लांडे ताराचंद भलावी धीरज सारवान एवं भारी संख्या में महिलाएं उपस्थित रही इसी दौरान संयुक्त अधिकारी कर्मचारी मोर्चा के जिलाध्यक्ष सतीश गोंडाने ने बताया कि 22 तारीख को ब्लॉक लेवल पर एवं 27 तारीख को जिला स्तर पर रैली निकालकर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा जाएगा सभी अधिकारी कर्मचारी इस बात के लिए तैयार रहेगी पुरानी पेंशन बहाल होने की लड़ाई अंतिम आदेश जारी होने तक जारी रहेगी जिलाअध्यक्ष सतीश गोंडाने संयुक्त अधिकारी कर्मचारी मोर्चा जिला छिंदवाड़ा