पाढ़र अस्पताल में ऑक्सीजन की उपलब्धता सुगम होगी ….

बैतूल जिले के लिए एक नई सौगात के रूप में इस उपलब्धि को देखा जा रहा है गत दिवस पाढर चिकित्सालय में नवीन ऑक्सीजन जनरेटर प्लांट का लोकार्पण रेव्ह. एस. के. सुक्का, आर्च डीकन, इवैंजेलिकल लूथरन चर्च इन मध्य प्रदेश द्वारा किया गया. इस ऑक्सीजन प्लांट की क्षमता 500 लीटर प्रति मिनट है !इस प्लांट के स्थापित होने से अस्पताल में ऑक्सीजन की उपलब्धता सुगम हो सकेगी तथा विषम परिस्थितियों में मरीजों एवं अस्पताल प्रबंधन को परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ेगा और न ही ऑक्सीजन के लिए यहाँ वहाँ भटकना पड़ेगा !

कोविड-19 की तृतीय चरण की संभावनाओं को देखते हुए एवं ऑक्सीजन की सुगमता से उप्लाव्धता करवाने हेतु इस नवीन ऑक्सीजन प्लांट को लगाया है | यह प्लांट एक्ट (ACT – Action Covid -19 Team) ग्रांट के अंतर्गत पाढर चिकित्सालय को प्रदान किया गया है | इस प्लांट के स्थापित होने से अस्पताल में ऑक्सीजन की उपलब्धता सुगम हो सकेगी तथा विषम परिस्थितियों में मरीजों एवं अस्पताल प्रबंधन को परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ेगा और न ही ऑक्सीजन के लिए यहाँ वहाँ भटकना पड़ेगा !
इसके साथ ही कोविड-19 के तृतीय चरण की तैयारी के अंतर्गत ऑक्सीजन बेड्स एवं ICU में बेड्स की व्यवस्था की जा रही है | साथ ही वेंटीलेटर, बाइपेप मशीने तथा HFNO मशीनें भी उपलब्ध कराई गई हैं ताकि कोविड-19 की मरीजों को सुगमता से ईलाज प्राप्त हो सके |

पाढर अस्पताल के मेडिकल सुपरिंटेंडेंट डॉ. राजीव चौधरी ने अपने उद्भोदन में कहा की पाढर अस्पताल तीसरी लहर के लिए तैयार है | जिस प्रकार हमें पहले दो चरणों में मानव सेवा हेतु अपना अनुकरणीय योगदान प्रदान करा उसी प्रकार अगर कोविड-19 की तीसरी लहर आती है तो हम सब मिलकर इसका सामना करेंगे | आपने साथ ही बैतूल जिला प्रशासन को भी हार्दिक धन्यवाद दिया | कोविड-19 की जंग में हमें प्रशासन का पूर्ण सहयोग प्राप्त हुआ जिससे हम इसका सामना कर पाए |