निजी स्कूलों की मनमानी के खिलाफ कार्यवाही की मांग ..

अभिभावक संघ छिंदवाड़ा ने निजी स्कूलों पर मनमानी किए जाने का आरोप लगाते हुए कलेक्टर के नाम जिला प्रशासन को अपनी मांगों का ज्ञापन सौपा, संघ के सदस्यों ने ज्ञापन के माध्यम से जिला कलेक्टर से निजी स्कूलों की मनमानी पर तत्काल रोक लगाए जाने के साथ सख्त कार्यवाही किए जाने की बात कही, साथ ही संघ ने अपनी विभिन्न मांगो को प्रशासन के समक्ष रखा ..

इनमे प्रमुख रूप से नवीन सत्र 2022-23 में अशासकीय शालाओं द्वारा फीस की जानकारी सत्र 2020-21 की भांति, मदवार पोर्टल पर अपलोड करवाई जावे, जिससे अभिभावकों और स्कूल संचालकों के बीच विवाद की स्थिति उत्पन्न न हो और पारदर्शिता बनी रहे !

जनहित में यह कार्य 15 अगस्त 2022 तक पूर्ण कराया जाए, निजी स्कूलों ने सत्र 2021-22 की फीस का विवरण कोर्ट के निर्देश के बावजूद अभी तक अपलोड नहीं किया,

मध्यप्रदेश बाल आयोग के निर्देशानुसार बच्चों के बस्तो का वजन बच्चों की आयु व शारीरिक क्षमता से भी अधिक है, ऐसे स्कूलों की आकस्मिक जांच कर उन पर तत्काल सख्त कार्यवाही की जावे, संघ ने कहा की प्रशासन द्वारा अगर हमारी मांगों पर जल्द उचित कदम नही उठाया गया तो आने वाले दिनों में आंदोलन को और तेज किया जाएगा, ज्ञापन सौंपने वालों में राजेश जैन, रोहित रोबिन मालवी, मनीष जैन, अनुज चौकसे हरिश बेले जय शर्मा हरि बरकड़े रिपन मित्रा अजय साहु संदीप सोनी रितेश राय, रामभाउ सोनेकर सहित अभिभावक संघ के अन्य सदस्य एव बड़ी संख्या में बच्चो के पेरेंट्स उपस्थित थे।