नर हो या नारी मतदान है सबकी जिम्मेदारी ..

भारत सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के क्षेत्रीय लोक संपर्क ब्यूरो द्वारा देवधाम मंदिर प्रांगण पाठाढाना छिन्दवाड़ा में आजादी
का अमृत महोत्सव एवं राष्ट्रीय मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत शुक्रवार को विशेष प्रचार कार्यक्रम का आयोजन किया गया | जिसमें कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व महापौर कान्ता योगेश सदारंग एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में नगर पालिक निगम के सहायक आयुक्त अनंत कुमार धुर्वे एवं पूर्व सभापति जगेन्द्र पिंटू अल्डक उपस्थित थे ..

इस अवसर पर क्षेत्रीय लोक संपर्क ब्यूरो के प्रचार अधिकारी राम सहाय प्रजापति वक्ताओं के रूप में किशोर न्याय बोर्ड के सदस्य श्यामल राव, राष्ट्रपति पुरुस्कार प्राप्त विनोद तिवारी, अशोक मिश्रा, डी एन अग्निहोत्री, जन अभियान परिषद् के ब्लाक समन्वयक अखिलेश जैन, महिला एवं बाल विकास की परियोजना अधिकारी कृष्णा विश्वकर्मा सहित बड़ी संख्या में समाजसेवी एवं प्रबुद्धजन एवं वार्डवासी उपस्थित थे |

कार्यक्रम के सुभारम्भ के अवसर पर आजादी के अमृत महोत्सव एवं मतदाता जागरूकता विषय पर रैली निकली गयी जिसको अतिथियों ने हरी झंडी दिखाकर बिदा किया | रैली में देशभक्ति नारे एवं आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत वीर शहीदों के तरानों को याद किया | इसी के साथ रैली में आम जनों को सत्प्रतिशत निष्पक्ष मतदान के लिए प्रेरित किया | उपस्थित जनों को प्रभावी तरीके से रेणुका लोक नाट्य कला केंद्र भोपाल के कलाकारों द्वारा नुक्कड़ नाटक के माध्यम से मतदाता जागरूकता के लिए जागरूक किया |

राम सहाय प्रजापति ने प्रश्नोत्तरी के माध्यम से जिले में जन्में स्वतंत्रता संग्राम सेनानी बादल भोई जी की जन्म स्थली एवं उनके नाम से छिन्दवाड़ा मेंस्थापित राज्य आदिवासी संग्रहालय की जानकारी उपस्थित जनों से प्राप्त की साथ ही मतदाता जागरूकता के संबंध में मतदान करने की आयु एवं विश्व में सबसे बड़ा लोकतान्त्रिक देश भारत है लोगों से जाना |

लोकतंत्र को मजबूत बनाने मतदान जरुरी कि बात कार्यक्रम की मुख्य अतिथि श्रीमति कांता योगेश सदारंग ने अपने वक्तव्य में कही | उन्होंने सभी से आह्वाहन किया की मतदान के दिन सरे कम छोड़ते हुए पहले मतदान करने जाएँ जिससे हम चुने जाने वाले प्रतिनिधि का सही चयन कर सकें |

कार्यक्रम के विशेष अतिथि नगर निगम के सहायक आयुक्त अनंत कुमार धुर्वे ने कहा की हम उस देश के वासी है जिस देश में सबसे बड़ा लोकतंत्र है | हम अपने मताधिकार का उपयोग करें क्षेत्र के विकाश में जिनका बड़ा योगदान हो उन्हें गुप्त मतदान के जरिये चुने | पूर्व सभापति जगेन्द्र पिंटू अल्डक ने अपने संबोधन में कहा की आज क्षेत्रीय लोक संपर्क ब्यूरो द्वारा हमारे वार्ड में आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत जागरूकता रैली निकली गयी जिसमें बड़ी संख्या में हमारे वार्डवासी शामिल हुए हम सभी ने रैली के माध्यम से घरों घर दस्तक दे कर देशभक्ति का वातावरण निर्मित किया मै विभाग को धन्यवाद ज्ञापित करता हूँ |

कार्यक्रम में समस्तवक्ताओं ने उपस्थित जनों को मतदान के लिए प्रेरित करते हुए कहा की आप सभी अन्य लोगों को भी मतदान के महापर्व में शामिल होने के लिए जागरूक करेंगे एवं आजदी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत महापुरुषों को याद किया | प्रश्नोत्तरी में सही जवाब देने वाले प्रतिभागियों को अतिथियों के हस्ते पुरुस्कृत किया गया