दो सडक हादसों में 2 की मौत , दर्जनों घायल….

अमरकंटक से कटनी जा रही बॉबी ट्रैवलर की बस बैहार घाट में पलट गई ! बस में बैठे सभी यात्री गंभीर रूप से घायल हुए है ! जिनको समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जैतहरी में इलाज हेतु भर्ती कराया गया …और एक अन्य सड़क दुर्घटना सतना जिले के रामनगर थाना अंतर्गत सगौनी गांव मे यात्रियों से भरी पिकअप पलटी नतीजन दो की मौत की खबर व आधा दर्जन से ज्यादा यात्री गंभीर रूप से घायल …

जानकार बताते है कि बस में लगभग 20 से 25 यात्री सवार थे ! सभी यात्री अमरकंटक से कटनी जाकर अजमेर के लिए ट्रेन पकड़ने जा रहे थे ! ट्रेन पकड़ने की आपाधापी में बस चालक अपनी रफ़्तार पर काबू खो बैठा और तेज रफ्तार एक टूरिस्ट बस डी,एल,1 VC 2653 राम-राम से जैतहरी की ओर आते समय घाट पर अनियंत्रित हो पलट गई !  जिसमें सवार 12 से 15 लोगों को चोटें आई हैं जिन्हें एंबुलेंस के माध्यम से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जैतहरी कराया गया है घटना की सूचना पर यह तेरी पुलिस मौके पर पहुंच चुकी है !घटना की सूचना मिलते ही पुष्पराजगढ़ एस.डी. एम.अभिषेक चौधरी तत्काल घटना स्थल पहुचे ! मौके पर जैतहरी राजेन्द्रग्राम पुलिस बल मोके पर पहुँच कर घायलो को एम्बुलेंस से अस्पताल भेजा  ….  अनूपपुर से अजित मिश्रा

वहीं एक अन्य दुर्धटना ….पिकअप पलटी दो की मौत,आधा दर्जन से अधिक घायल।।
सतना जिले के रामनगर थाना अंतर्गत सगौनी गांव मे यात्रियों से भरी पिकअप पलटी नतीजन दो की मौत की खबर व आधा दर्जन से ज्यादा यात्री गंभीर रूप से घायल।सूचना पर मौके पर पहुची डायल आरक्षक ने घायलों को पहुंचाया अस्पताल।
एसडीएम राजेश मेहता डॉक्टर आलोक अवधिया व थाना प्रभारी अशोक गौतम मौके पर।

रामनगर के सगोनि ग्राम मैं यात्रियों से भरी पीकअप पलटने वाली घटना में घायलो से मिलने पहुँचे राज्यमंत्री रामखेलावन पटेल , म्रतक के परिजनों से भी मिले , सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अमरपाटन पहुचे है राज्यमंत्री , एसडीएम ओर बीएमओ बी मौके पर मौजूद , हर सम्भव मदद की बात कही ..  सतना से लाल बहादुर तिवारी की रिपोर्ट