थाना प्रभारी के खिलाफ सौंपा ज्ञापन ..

जिले के कोयलांचल क्षेत्र चांदामेटा में लगातार हिन्दू धर्म विरोधी गौ-तस्क़री, लव ज़ेहाद, लैंड ज़ेहाद, धार्मिक आयोजनों पर पाबंदी लगाने जैसी गतिविधियां संचालित हो रही है। जिसमें पुलिस विभाग के वरिष्ठ अधिकारी द्वारा ऐसी गतिविधियों को संरक्षण प्रदान कर लगातार हिन्दू धार्मिक आयोजनों पर अंकुश लगाने का कार्य किया जा रहा है। जिस पर तत्काल रोक लगाने तथा ऐसी गतिविधियों में सहयोगी पुलिस अधिकारी पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने को लेकर सोमवार को विहिप-बजरंग दल द्वारा पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपा गया..

विश्व हिंदू परिषद-बजरंग दल द्वारा पुलिस अधीक्षक को सौंपे गए ज्ञापन में बताया गया कि विगत दिवस चांदामेटा थाना क्षेत्र के प्रभारी श्री राजेन्द्र मर्सकोले द्वारा हिंदू धार्मिक आयोजन एवं आयोजकों पर दबाव डालने का कार्य किया गया। जिससे हिन्दू धर्मालंबियों की भावनाओं को आघात पहुंचा गया है। विगत 5 फरवरी बसंत पंचमी पर चांदामेटा शिवजी चौक स्थित मंदिर पर प्रशासन से अनुमति लेकर कीतर्न एवं भंडारे का आयोजन किया गया था। जिसे चांदामेटा थाना प्रभारी द्वारा बलपूर्वक रोके जाने के साथ ही कार्यक्रम में उपस्थित महिला-पुरुषों से गाली-गलौच कर कार्यक्रम को बंद करवा दिया गया। इसी दिन रात्रि 10:00 बजे वार्ड क्रमांक 10 स्थित ऐतिहासिक होलिका दहन स्थल पर आगामी आयोजन हेतु फहराए गए धार्मिक भगवा ध्वज को निकालकर फेंक दिया गया। साथ ही विहिप बजरंग दल पदाधिकारियों को अवैध तरीके से हिरासत में लिया गया।

विश्व हिंदू परिषद-बजरंग दल ने पुलिस अधीक्षक श्री विवेक अग्रवाल को ज्ञापन सौंप तत्काल चांदामेटा थाना प्रभारी राजेन्द्र मर्सकोले को हटाए जाने की मांग की गई। धार्मिक समुदायों के बीच वैमनष्य पैदा करने वाली पक्षपात पूर्ण मानसिकता के व्यक्ति को ऐसी महत्वपूर्ण जिम्मेदारी से मुक्त न करने के स्थिति में चांदामेटा नगर बंद कर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है। जिसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी पुलिस प्रशासन की होगी। इस दौरान विहिप बजरंग दल विभाग संयोजक प्रशान्त छोटू पाल, विभाग मंत्री अजय बंदेवार, जिला सुरक्षा प्रमुख बंटी नाथ, चांदामेटा प्रखंड संयोजक राहुल सराठी, प्रखंड उपाध्यक्ष प्रदीप विश्वकर्मा समेत चांदामेटा नगर विहिप बजरंग दल नगर कार्यकारिणी पदाधिकारी एवं गण्यमान्य नागरिक उपस्थित थे।