तीर्थधाम ढाईद्वीप जिनायतन प्रतिष्ठा रथ का नगर आगमन ..

छिंदवाड़ा – भादों सुदि दसमीं के शुभ दिन ये महामहोत्सव पंचकल्याणक आया मंगलकारी ये महामहोत्सव मंगलगान के साथ आदिनाथ भगवान की जय, पंचकल्याणक प्रतिष्ठा महोत्सव की जय, दशलक्षण महापर्व की जय घोष से नगर का अहिंसा स्थली गोल गंज एवं श्री आदिनाथ दिगम्बर जिनालय गुंजायमान हो उठा।मंगलमय प्रसंग था व्रत, नियम, सयंम के साथ मना रहे दशलक्षण महापर्व पर्यूषण की मंगलबेला पर चल रही आत्मसाधना एवं धर्माराधना का। उत्तम सयंम धर्म के शुभ श्री दिगम्बर जैन मुमुक्षु मण्डल एवं अखिल भारतीय जैन युवा फेडरेशन के श्रावक श्राविकाओं ने प्रातःकाल की मंगल बेला पर श्री आदिनाथ जिनालय में श्री जिनेन्द्र पूजन, सोलह कारण पूजन, पँचमेरु पूजन के साथ दशलक्षण पूजन के माध्यम से भगवंतों का गुणगान किया।
पूजन विधान के पश्चात जिनवाणी तत्वरसिक जैन समाज ने इंदौर से पधारे तीर्थधाम ढाईद्वीप जिनायतन पंचकल्याणक प्रतिष्ठा आमंत्रण रथ की जोरदार अगुवानी की। जिसमे माँ जिनवाणी को विराजमान करने का सौभाग्य श्रीमती स्वाती संजीव सिंघई सत्कार परिवार, श्रीमती प्रमिला अशोक जैन वैभव परिवार, श्रीमती आरती ऋषभ शास्त्री रंगमहल परिवार को मिला। माँ जिनवाणी को विराजमान कर सभी श्रावकगणों ने रथ पर स्वास्तिक चिन्ह बनाकर मंगलगान करते हुए आमंत्रण रथ के साथ शौभायात्रा निकाली जो अहिंसा स्थली गोल गंज, इतवारी बाजार, कमानिया गेट से होते हुए वीतराग भवन पहुंची जहां इंदौर से पधारे पण्डितश्री सुमित शास्त्री एवं रमेश जैन सनावत ने मंगल महोत्सव का आमंत्रण देकर सकल समाज को महोत्सव में सम्मिलित होने का भावभीना निमंत्रण दिया।

 

इस अवसर पर अतिथि विद्धवान पण्डितश्री अनुभवजी शास्त्री एवं पण्डितश्री सिद्धांतजी जैन मंगलार्थी करेली के साथ पण्डितश्री ऋषभजी शास्त्री, मण्डल अध्यक्ष शांतिकुमार पाटनी, कोषाध्यक्ष विजय कौशल, डॉ. के.सी.जैन, रमेश सिंघई, सुरेंद्र जैन, फेडरेशन सचिव दीपकराज जैन, प्रमोद पाटनी, जिनेन्द्र जैन, प्रकाश अहिंसा, प्रमोद जैन, सचिन जैन, वर्धमान जैन, विवेक जैन सहित बड़ी संख्या में श्रावकगण उपस्थित थे।
ऐतिहासिक होगा महामहोत्सव –महोत्सव के मीडिया प्रभारी दीपकराज जैन ने बताया नूतन वर्ष 2023 में होने जा रहा महा महोत्सव संम्पूर्ण विश्व मे ऐतिहासिक होगा। 7 दिवसीय महोत्सव में पंचकल्याण प्रतिष्ठा विधि द्वारा एक हजार से अधिक जिनबिंम्बों की प्रतिष्ठा कर ढाईद्वीप में विराजमान किया जावेगा। जिसमे कुछ जिनबिंम्ब छिंदवाड़ा के साधर्मियों द्वारा विराजमान किये जावेंगे !

इसी के साथ प्रतिदिन सुबह, दोपहर एवं रात्रि तीनों समय अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त विद्वानों में डॉक्टर हुकमचन्द भारिल्ल, दादा विमलचंद झांझरी, पं.अभयकुमार शास्त्री, पं. राजेन्द्र कुमार जैन के साथ सैकड़ों विद्वानों के श्रीमुख से माँ जिनवाणी का रसास्वादन करने का सौभाग्य संम्पूर्ण विश्व से पधारे हजारों साधर्मी बंधुओं को प्राप्त होगा अब सभी को प्रतीक्षा है मंगल महोत्सव के शुभागमन की जिसमे टोडरमल स्मारक जयपुर के साथ छिंदवाड़ा मण्डल एवं फेडरेशन अपनी विशेष सहभागिता देकर जिन शासन की मंगल प्रभावना में अपना सहयोग प्रदान करेगा।