डूबने से दो सगी बहनों सहित तीन बच्चियों की मौत ..

बीते कुछ दिनों से प्रदेश के अनेक जिलों में भारी बारिश हो रही है ! इस लगातार और रुकरुक कर हो रही बारिश के चलते पानी में डूबने-बहने की अनेक घटनाओं ने कई जिंदगियों को हमेशा के लिए मौत के घाट उतार दिया है ! इन सब घटनाओं के होने के बाद भी व्यक्ति की ज़रा सी लापरवाही जान लेवा साबित हो रही है ! आज इसी तरह 3 मासूमों की असमय मौत का कारण भी पानी ही रहा …

प्रदेश के धार जिले के डही क्षेत्र के गांव खट्टाली में एक दुखद हादसे में पानी में  डूबने से 3 बालिकाओं की मृत्यु हो गई !

मामला कुछ इस तरह बताया जा रहा है कि पश्चिम मध्य प्रदेश के आदिवासी बाहुल्य धार जिले के डही थाना क्षेत्र के गांव खट्टाली में आज शाम एक दुखद हादसा हो गया जिसमें पानी में डूबने से दो सगी बहनों सहित तीन बच्चियों की मौत हो गई।

घटना के संबंध में धार के एडिशनल एसपी देवेन्द्र पाटीदार ने बताया कि ग्राम खटटाली में यह हादसा हुआ है। नाले रूपी गड्ढे के पास यह बालिकाएं नहाने गई थी जिनकी डूबने से मौत हो गई।

मरने वाली बालिकाओं में 8 और 6 वर्ष की दो सगी बहनें हैं जबकि 6 वर्षीय एक अन्य बालिका की भी डूबने से मृत्यु हुई है ।

डही पुलिस के अनुसार इन बालिकाओ के साथ 4 वर्षीय बालक भी था जिसके घर पहुंचने के बाद बच्चों को ढूंढते हुए परिजन के दुर्घटना स्थल पर पहुंचे और वहां उन्हें हादसे का पता पड़ा । यह शाम 4:00 बजे के बाद की घटना है । शव पीएम के लिए भेजे गए है।।