जन्म कल्याणक महोत्सव पर निकला विशाल चल समारोह..

 108 श्रवणश्री सुप्रभसागरजी महाराज एवं 108 श्रवणश्री प्रणतसागरजी महाराज के मंगल सानिध्य में सकल दिगम्बर जैन समाज के तत्वावधान में धर्म नगरी छिन्दवाड़ा/परासिया में श्रीमज्जिनेन्द्र पंचकल्याणक प्रतिष्ठा महोत्सव का भव्य एवं मंगलकारी उत्सव चल रहा है। जिसको लेकर पूरे नगर में खुशियां ही खुशियां छा गई है।महामहोत्सव के तीसरे दिवस सोमवार को जग को मुक्ति का मार्ग बताने वाले बाल तीर्थंकर भगवन का मंगलकारी जन्म कल्याणक महोत्सव मनाया गया। जिसमे बड़ी संख्या में समाज बंधुओं सहित नगर वासियों ने हिस्सा लिया….
जन्म कल्याणक की खुशी में नगर में भव्य चल समारोह निकाला गया जिसमें सौधर्म इंद्र ने ऐरावत हांथी पर बाल तीर्थंकर को विराजमान कर पांडुक शिला पर ले गए जहां सभी इन्द्रों सहित श्रावकगणों ने 1008 मंगल कलशों से प्रभु का अभिषेक किया गया।
आज नगर में खुशियां ही खुशियां थी। पूरे नगर में जन्मकल्याणक के गीत गाए जा रहे थे अष्टकुमारिकाएँ एवं छपन्नकुमारिकाओं द्वारा नृत्यगान किये जा रहे थे सभी ने बाल तीर्थंकर के जन्मोत्सव की खुशी में पूरे नगर में मिष्ठान का वितरण किया गया।
चल समारोह के साथ इंद्र – इंद्राणी एवं श्रावक – श्राविकाएँ बाल तीर्थंकर को लेकर पांडुक शिला पहुंचे जहां मुनिश्री के मंगल प्रवचनों एवं आशीर्वाद के पश्चात 1008 मंगल कलशों से प्रभु का अभिषेक किया गया।
ये रहे सौभाग्यशाली – बाल तीर्थंकर का अभिषेक करने का सौभाग्य सौधर्म इंद्र निर्मल जैन, धनपति कुबेर पिंकेश पटोरिया, महायज्ञ नायक विनय जैन, ईशान इंद्र अनिल जैन, सनतकुमार इंद्र राकेश जैन, माहेन्द्र इंद्र राजेश जैन, ब्रहमेंद्र सुनील जैन, लान्तवेंद्र प्रमोद जैन, शुक्रेन्द्र राजकुमार जैन, शतारेंद्र अनिल जैन, प्राणेंद्र संजय अजमेरा, आनतेंद्र अरुण जैन, आरनेन्द्र स्वतंत्र जैन सहित कार्याध्यक्ष अलकेश जैन, सयोंजक अभिषेक जैन मोनू , अनिल जैन, कोषाध्यक्ष सुनील सिंघई, दिनेश जैन सहित अन्य श्रावक श्रेष्ठी जनों को प्राप्त हुआ।
ये रहे उपस्थित – जन्मोत्सव पर पूरे देश से साधर्मीगण परासिया पधारे और महोत्सव का लाभ लिया जिसमे राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ से लखनलालजी, रविमोहन श्रीवास, वरिष्ठ समाज सेवी भरत जैन, प्रतिष्ठाचार्य मुकेशजी, चक्रेश जैन सागर, निर्मलचन्दजी सेठी नागपुर, अमोलकचंदजी जैन जयपुर, महेश मोदी तेंदूखेड़ा, नीलेश जैन पटेरा, डॉ. मनीष जैन, राजेन्द्र जैन भोपाल, राजेन्द्र पटोरिया इंदौर, राजेन्द्र पटौदी, डॉ. आर.के.जैन, सुजीत जैन छिन्दवाड़ा, नीरज जैन दुर्ग, प्रमोदकुमार जैन सागर, महेश मोदी तेंदूखेड़ा, नीलेश जैन पटेरा, डॉ. मनीष जैन, राजेन्द्र जैन भोपाल, राजेन्द्र पटोरिया इंदौर, रविन्द्र जैन विदिशा, कमलेश जैन, दिनेश जैन, डॉ. प्रदीप जैन, संतोष जैन, स्वदेश जैन पचमढ़ी सहित छिन्दवाड़ा जिले से बड़ी संख्या में समाज बन्धु उपस्थित रहे।