चना और सरसों की फसल 20 क्विंटल प्रति हेक्टेयर तक करे ..

चना और सरसों की फसल की खरीद सीमा 20 क्विंटल प्रति हेक्टेयर तक करने की मांग ,  कोरोना जैसे संकट में अन्नदाताओं के लिए यह वृद्धि रहेगी मददगार..ज्योतिरादित्य ने प्रदेश के कृषि मंत्री कमल पटेल को लिखा पत्र, चना और सरसों की फसल खरीद सीमा बढ़ाए जाने की मांग की…..शिवपुरी से रंजीत गुप्ता की रिपोर्ट 

पूर्व केंद्रीय मंत्री और भाजपा नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया ने मध्यप्रदेश के कृषि मंत्री कमल पटेल को पत्र लिखकर किसानों की समस्या की ओर ध्यान दिलाया है। इस पत्र में ज्योतिरादित्य सिंधिया ने किसानों की चना और सरसों की बंपर पैदावार को देखते हुए इन फसलों की सरकारी खरीद की सीमा बढ़ाए जाने की मांग की है। ज्योतिरादित्य सिंधिया ने पत्र के माध्यम से कृषि मंत्री से मांग की है कि चने और सरसों की फसल की खरीद सीमा वर्तमान में 14 से 15 क्विंटल प्रति हेक्टेयर है। इसे बढ़ाकर 20 क्विंटल प्रति हेक्टेयर तक किया जाए। जिससे इस कोरोना वायरस संकट के बीच किसानों को मदद मिल सकेगी। पूर्व सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने इस सीमा को 20 क्विंटल प्रति हेक्टेयर तक बढ़ाए जाने की मांग की है। सिंधिया ने कृषि मंत्री से आग्रह किया है कि उन्हें आशा है कि वह अन्नदाता के हित मे सकारात्मक और सशक्त कदम उठाएंगे।