कोरोना से सावधान : आज फिर 18 , प्रदेश में 122 केस एक्टिव ….

प्रदेश में कोरोना का तांडव जारी है। रोजाना 15-20 केस मिल रहे है।आज फिर 18 नए कोरोना पॉजिटिव मिले है, वही 8 मरीज स्वस्थ होकर घर पहुंचे। इसके बाद एक्टिव केसों की संख्या  122 हो गई है। 

स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट् के अनुसार, आज फिर 18 नए केस मिले है, इसमें इंदौर में 10, भोपाल में 6 केस और दो केस अन्य जिलों से मिले है। लगातार केस मिलने के बाद इंदौर हॉटस्पॉट बन गया है। यहां 2 दिन में 22 पॉजिटिव मिले है। वही एक हफ्ते में 50 से ज्यादा नए केस सामने आए हैं, जिसके बाद एक्टिव केसों की संख्या 45 हो गई है।वही भोपाल में भी पिछले 10 दिनों में 30 से ज्यादा केस मिले है। इससे पहले 27 नवंबर को मध्य प्रदेश में  कोरोना वायरस के 23 नए केस मिले थे।प्रदेश में पिछले 24 घंटे में 56 हजार से अधिक कोरोना के टेस्ट हुए। अभी प्रदेश में 122 केस एक्टिव है।इन आंकड़ों के बाद संक्रमण की दर बढ़कर 0.02 प्रतिशत हो गई है, हालांकि रिकवरी रेट 98.60 फीसदी बना हुआ है।

सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि मेरी प्रदेशवासियों से अपील है कि बिलकुल भी असावधान न रहें। संक्रमण फैलने से रोकने के लिए जो नियम हैं, उनका पालन अवश्य करें। सरकार कोई कसर नहीं छोड़ेगी। हमारी कोशिश रहेगी कि तीसरी लहर न आये।टेस्ट, कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग और अस्पताल ले जाने तथा चिकित्सा जैसी सभी व्यवस्था हम करेंगे। अफ्रीका और दूसरे देशों में जो यह नया वैरिएंट है, ज्यादा तेजी से फैलता है, ऐसे समाचार आ रहे हैं। इसलिए सावधानी आवश्यक है।प्रमुख रूप से हमारे दो शहरों में भोपाल एवं इंदौर से ही कुछ पॉजिटिव प्रकरण आ रहे हैं। इनकी संख्या भी ऐसी नहीं है कि हमारे मन में डर पैदा करे, लेकिन सावधानी जरूरी है।