कोरोना से डॉ. पत्नी की मौत ….

कोरोना से डॉक्टर की पत्नी की मौत हो गई है। इससे पहले 15 नवंबर को इंदौर में 1 मौत भी रिपोर्ट हुई है…भोपाल-इंदौर में फिर प्रकरण मिले , भोपाल में अब तक कोरोना से 1002 मौतें हो चुकी हैं, हालांकि सरकारी रिकॉर्ड में 1001 मौतें ही हैं…प्रदेश में पूर्व लगे प्रतिबन्ध सामान्य कर दिए गये है ! वहीं आज  19 नवंबर को फिर 6 केस सामने आए है, इसमें भोपाल-इंदौर में फिर प्रकरण मिले है, जिसके बाद एक्टिव केसों की संख्या 71 हो गई है। राहत देने बाली खबर है कि 6 मरीज स्वस्थ्य होकर घर लौटे। इसके साथ ही संक्रमण की दर 0.01 प्रतिशत और रिकवरी रेट 98.60 प्रतिशत हो गया है।एक लिहाज से देखा जाय तो मध्य प्रदेश में कोरोना की रफ्तार कम होने का नाम नही ले रही है।

प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि मध्य प्रदेश में कोरोना संक्रमण की दर मात्र 0.01 फीसदी बची है। पिछले 24 घंटे में कोरोना के सिर्फ 6 नए केस मिले हैं जबकि 6 मरीज ठीक हुए हैं।वर्तमान में प्रदेश में कोरोना के एक्टिव केस 71 और रिकवरी रेट 98.60 फीसदी है।इस दौरान 56800 जांचे की गई है और 1594 फीवर क्लिनिक एक्टिव है। पिछले 9 दिन में 74 केस मिले है और पिछले 5 दिन में भोपाल में सबसे ज्यादा 16 पॉजिटिव मिले हैं। इसके पहले 18 नवंबर को 7, 17 नवंबर को 5, 16 नवंबर को 4, 15 नवंबर को 8, 14 नवंबर को 13, 13 नवंबर को 11 केस, 12 नंवबर को 9 केस, 11 नंवबर को 12 केस, 10 नवंबर को 5 केस, 9 को 9, 8 और 7 नवंबर को 6-6 कोरोना पॉजिटिव सामने आए थे।

राजधानी भोपाल में करीब 25 दिन बाद कोरोना जे पी  हॉस्पिटल के रेडियोलॉजिस्ट डॉ. राजेंद्र गुप्ता की पत्नी रश्मि गुप्ता की मौत हो गई।  वे 3 दिन पहले एम्स  के आई सी यु  में भर्ती हुई थीं। हैरानी की बात ये है कि 62 साल के डॉ. गुप्ता और उनकी 55 साल की पत्नी को फरवरी में ही वैक्सीन के दोनों डोज लग चुके थे, लेकिन 15 नवंबर को अचानक तबीयत बिगड़ने पर उन्हें एम्स में भर्ती करवाया गया था, जहां उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी।इस घटनाक्रम के बाद स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है और संपर्क में आए लोगों की जांच करवाई जा रही है। भोपाल में अब तक कोरोना से 1002 मौतें हो चुकी हैं, हालांकि सरकारी रिकॉर्ड में 1001 मौतें ही हैं।