कोरोना वायरस हवा में नहीं फैलता..

कोरोना वायरस के नाम से इस समय पूरी दुनिया में खौफ पसरा हुआ है. देश में लगातार बढ़ते मामलों को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देशभर में पूरे 21 द‍िन का लॉकडाउन कर दिया है. इससे जुडी अफवाहे कोरोना से ज्यादा लोगो को भयग्रस्त कर रही है ऐसे में मिडिया से जुड़े होने के नाते हमारा कर्तव्य हो जाता है की हम आप लोगो को वास्तिविकता से अवगत कराए !

डब्ल्यूएचओ चीफ ने कोरोना वायरस से जुड़े कई अहम जानकारी साझा की ..उन्होंने बताया कि COVID-19 को लेकर कई तरह की खबरें या बातें सामने आ रही हैं. ऐसे में वह चाहते  हैं कि अफवाहों को रोका जाए और क्‍या सही है, क्‍या गलत इसकी सही जानकारी लोगों तक पहुंचे..

विश्‍व स्‍वास्‍थ्‍य संगठन के डॉक्‍टरो ने बताया की ” कोरोना वायरस हवा में नहीं फैलता. ये खांसी या छींकने पर उड़ने वाले छींटों के माध्‍यम से प्रसारित होता है. इसलिए यह जरूरी है कि खांसते या छींकते वक्‍त कोहनी मोड़ कर चेहरे को ढका जाए.यही पर्याप्त उपाय है !

अगर इस वायरस का हवा में फैलाव होता हो पूरी दुनिया में लाशों का ढेर लग जाता ? सारी मानव जाती का विनाश हो जाता ? प्रलय आ जाता ? परन्तु प्रलयकरी अफवाहे वायरस से ज्यादा लोगो के मनोवल को लील रही है ! इस वायरस से डरने की वजह इस का मुकाबला करे और इसमें सबसे कारगर उपाय है सोसल डिस्टेंस …

आम लोगो में बेवजह डर समा गया है जिसकी बजह से बेकार में ही मास्क लगाकर , मास्क की बर्बादी कर रहे है इस तरह आधी अधूरी जानकारी के चलते बाजारों से मास्क और सेनेटाईजर की कमी हो गई हो ,व्यापारी इस मौके का फायद उठाने से बाज नही आ रहे है !

विश्‍व स्‍वास्‍थ्‍य संगठन के डॉक्‍टरो ने बताया की जो लोग मधुमेह से पीड़ित हैं या जिन्‍हें हार्ट से जुड़ी कोई बीमारी है या सांस या कैंसर से संबंधित कोई बीमारी है या 60 की उम्र से ऊपर के लोगों को ऐसे समय में विशेष ध्‍यान रखना चाहिए.’

डब्ल्यूएचओ चीफ ने बताया कि अभी तक उनके पास इस वायरस की पूरी जानकारी नहीं है. दुनियाभर में 4 लाख लोग इस वायरस से ग्रसित थे और 1 लाख लोग इससे ठीक भी हो चुके हैं.                                                                                              साभार : मिडिया रिपोर्ट