कोरोना ब्लास्ट 48 नए कोरोना पॉजिटिव मिले ..

नए साल से पहले डरावनी खबर है कि आज 48 नए कोरोना पॉजिटिव मिले है। डरावनीबात ये है कि अकेल इंदौर में 32 केस मिले है।एक्टिव केसों की संख्या 300 पार हो गई है। 48 नए केसों में सबसे ज्यादा इंदौर में 32 संक्रमित मिले है। इसके बाद भोपाल में 6, उज्जैन, झाबुआ और जबलपुर में 2-2 एवं नरसिंहपुर, ग्वालियर, खरगोन और रतलाम में 1-1 मरीज मिले है..

इन केसों के बाद प्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या 307  हो गई है। पिछले 24 घंटे में 64 हजार जांचे की गई थी।चिंता की बात ये है कि कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन की दस्तक के बाद प्रदेश में कोरोना मरीजों की संख्या में दिनों दिन बढोतरी हो रही है।

पिछले 28 दिनों में 631 संक्रमित मिल चुके है। इनमें सबसे ज्यादा इंदौर में 279 और भोपाल में 211 शामिल है। भोपाल में अभी 72 और इंदौर में 167 एक्टिव केस है।दिसंबर तक भोपाल-इंदौर समते 22 जिलों में संक्रमण फैल चुका है। जबलपुर, ग्वालियर और उज्जैन के बाद अब अलीराजपुर, बैतूल, शहडोल, छिंदवाड़ा और खरगोन जिलों में भी केस लगातार सामने आ रहे हैं।

मध्य प्रदेश में 7 लाख 93 हजार 809 कोरोना संक्रमित हो चुके है। इनमें से 7 लाख 82 हजार 969 लोग ठीक हो चुके है। वहीं, कोरोना के कारण 10 हजार 533 की जान जा चुकी है। मिडिया रिपोर्ट