कोरोना के 9532 नए मामले , 2 मरीजों की मौत ..

प्रदेश में कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या में पिछले दिनों की अपेक्षा आंशिक स्थिरता देखने में आई है !  भोपाल में पिछले 24 घंटे में 2049 मामले की पुष्टि हुई है। वहीं इंदौर  में 2278 नए संक्रमित मरीजों की पहचान हुई है। वहीं इंदौर में 2 मरीजों की मौत भी संक्रमण के दौरान हुई  है। कोरोना आंकड़ों की जानकारी देते हुए प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि बीते 24 घंटे में कोरोना के कुल 9532 नए केस सामने आए। हालांकि राहत की बात यह है कि 10000 से अधिक लोग स्वस्थ होकर अपने घर वापस लौटे हैं..

गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि 24 घंटे में कोरोना के 9532 नए केस आए हैं जबकि 10547 लोग ठीक भी हुए हैं। प्रदेश में वर्तमान में संक्रमण संख्या  11.95 फीसद है जबकि रिकवरी रेट बढ़ कर 90.50 पहुंच गया है। वहीं वर्तमान में प्रदेश में कुल एक्टिव केसों की संख्या 71203 है। हालांकि 1390 पुलिसकर्मी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। इसके अलावा राजधानी भोपाल में भी कई डॉक्टर और पुलिसकर्मियों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है।

भोपाल में 2049 मरीजों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। हफ्ते भर के भीतर राजधानी भोपाल में तीन बार कोरोना का आंकड़ा 2130 के पास पहुंच चुका है। वहीं मंगलवार को 2095 जबकि सोमवार को 2024 नए संक्रमित मरीजों की पुष्टि हुई थी। हालांकि भोपाल मेंसंक्रमण संख्या25 फीसद से ऊपर है। फिर भी राहत की बात यह है कि बुधवार को करुणा से कोई भी मौत रिकॉर्ड नहीं की गई है। वहीं भोपाल में एक्टिव मरीजों का आंकड़ा 14 हजार के ऊपर पहुंच गया है। राजधानी भोपाल में सक्रिय मरीजों की संख्या 14098 है।

वही इंदौर में 2298 पॉजिटिव मरीजों की पुष्टि हुई है। जिसके साथ ही 2 मरीजों की मौत भी हो गई । वहीं  3005 मरीज स्वस्थ होकर अपने घर वापस लौटे हैं। इसके साथ ही साथ प्रदेश के इंदौर जिले में 19149 संक्रमित मरीजों का इलाज चल रहा है।

इधर जबलपुर में 710 नए केस की पुष्टि हुई है जबकि सागर में 152 नए संक्रमित मरीज आए हैं। देवास में भी बीते 24 घंटे में 72 नए मामले सामने आए हैं। होशंगाबाद में आक्रमण का 171 पहुंच गया है जबकि खंडवा में 73 नए कोरोना संक्रमित मरीजों की पुष्टि हुई है।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सहित गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा  ने लोगों से सावधानी बरतने, कोरोना गाइडलाइन का पालन करने, मास्क, शारीरिक दूरी का पालन करने की अपील की।