कोरोना का कहर , 24 घंटे में 1990 संक्रमित मिले..

भारत में कोरोना वायरस संक्रमितो  की संख्या में तेजी से बढ़ोतरी हो रही है ! पिछले चौबीस घंटों में देशभर में 49 लोगों की मौत हुई इसी के साथ अब तक कुल 824 लोग कोरोना से जान गवा चुके हैं जबकि 26496 लोग संक्रमित हैं हालांकि कोरोना से उबरने वालों की संख्या भी तेजी से बढ़ रही है ! अब तक 5804 लोग ठीक होकर अपने घरों को लौट चुके हैं यह कुल  केशो के 20% से भी ज्यादा है ! मध्यप्रदेश के इंदौर में शनिवार को दो मौतों के बाद कोरोना से मरने वालों का कुल आंकड़ा 57 हो गया इसके बाद कुल मामले पढ़कर 1085 हो चुके हैं।
देश में कोरोना वायरस संक्रमितो  की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तरफ से बीते 15 अप्रैल को लगाए गए लाक  डाउन 2.0 के 10 दिन में ही संक्रमण के मामले दोगुने हो गए ! जहां 15 अप्रैल को संक्रमितओं की संख्या 12000 के आंकड़े से कुछ ज्यादा थी !  वहीं स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार शनिवार रात तक यह दोगुनी तक बढ़ गई और अब संक्रमित का आंकड़ा 26 हजार के ऊपर चला गया है ! बड़ी बात यह है कि पिछले 24 घंटों में ही देश में 1990 संक्रमण के मामले दर्ज हुए ! यह अब तक 1 दिन में मिलने वाले संक्रमितो का सबसे बड़ा आंकड़ा है !

गौरतलब है कि देश में कोरोना संक्रमण के 65 फ़ीसदी से ज्यादा मामले अकेले पांच रा ज्यों में ही है ! खास बात यह है कि देश में 78% मौतें भी इन्हीं राज्यों में हुई है !COVID-19India.org  वेबसाइट के मुताबिक कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य महाराष्ट्र में अब तक संक्रमण के 7628 मामले सामने आए हैं वही 323 लोगों की मौत भी हुई है ! वहीं दूसरे नंबर पर गुजरात है जहां 3171 संक्रमित पाए गए और 133 लोगों की मौत हुई ! तीसरे नंबर पर दिल्ली है जहां 2625 लोग संक्रमित पाए गए हैं और यहां 54 लोगों की मौत हुई है ! मध्यप्रदेश में 2036 संक्रमित लोगों में से 99 लोगों की मौत हो चुकी है ! इसी तरह तमिलनाडु 1821 संक्रमित में से 23 की मौत और उत्तर प्रदेश 1793 कोरोना संक्रमितो में से 27 लोगों की मौत , कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य है !मिडिया रिपोर्ट