कोरोना का कहर : फिर एक मरीज की मौत ,10 जिलों में मिले नए संक्रमित ..

दुनियां के दुसरे देशों में अब भी कोरोना का कहर जारी है ! परन्तु अब उसकी काली छाया देश के साथ साथ प्रदेश में भी पड़ने लगी है ! बीते कुछ दिनों से कोरोना संक्रमण की जद में लोग आ रहे है ! हमें लापरवाहियो को छोड़ कोरोना प्रोटोकाल  के साथ जीने की आदत डालनी ही होगी ! हमे वो दिन नही भूलना होगा जब शमशानों घाटो में जगह और जलाने को लकड़ियाँ कम पड गई थी ? 

प्रदेश में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे है। कल सोमवार को कोरोना संक्रमण जाँच में  4615 सेम्पलों में 43 नए कोरोना संक्रमितों की पहचान हुई है । वहीं दूसरी ओर भोपाल में 1 कोरोना संक्रमित की मौत हुई है।

प्रदेश में भोपाल में 3, ग्वालियर में 2, हरदा में 1, होशंगाबाद में 5, इंदौर में 18, जबलपुर में 6, मंडला में 3, रायसेन में 1, राजगढ़ में 1, सीहोर में 3 मरीज मिले हैं।

प्रदेश के अलग-अलग अस्पताल में 34 मरीज भर्ती हैं, जबकि एक दिन पहले रविवार को अस्पताल में सिर्फ 13 मरीज भर्ती थे। हालांकि सिर्फ 2 मरीज ऑक्सीजन सपोर्ट पर हैं। प्रदेश में अब तक 10 लाख 43 हजार 221 लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं। इनमें से 10 लाख 32 हजार 101 मरीज ठीक हो चुके हैं। कोरोना के कारण 10 हजार 739 की मौत हो चुकी है। सोमवार को 25 मरीज ठीक हुए। अभी तक प्रदेश में 381 एक्टिव केस हैं।