…की साइज भगवान ले रहे हैं , पर बबाल ..

सफलता भी हर कोई बचा नहीं पाता ! कम समय में अप्रत्याशित सफलता व्यक्ति में अहंकार ला देता है और वही से उसका पतन  शुरू हो जाता है ! ग्लैमर ,पैसा और सफलता बॉलीवुड मैं स्थायित्व की निशानी है ! इसके बिना बॉलीवुड में रहना नामुमकिन ! परंतु यहां के कलाकार अन्य जगहों पर भी उस जैसा व्यवहार करने लगते हैं तो मामला फिर विवादित हो जाता है ! जो जनसामान्य में चर्चा का विषय होता है ! ऐसा ही कुछ …

भोपाल में टीवी कलाकार श्वेता तिवारी ने बडबोलेपन में विवादित बयान दे डाला जिसे उनको इसका अहसास भी नही रहा होगा की मामला कितना तूल पकड सकता है। एक वेब सीरीज के प्रमोशन से जुड़े कार्यक्रम में श्वेता ने कहा कि ब्रा की साइज भगवान ले रहे हैं। मजाकिया अंदाज में उन्होंने यह बात तो कह दी, पर इसे लेकर बवाल खड़ा हो गया है। गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने भोपाल कमिश्नर मकरंद देउस्कर को 24 घंटे में जांच करने और रिपोर्ट पेश करने के निर्देश दिए हैं।

मनीष हरिशंकर की वेब सीरीज शोस्टॉपर्स की शूटिग मध्य प्रदेश में चल रही है। इस सिलसिले में रोहित राय, कंवलजीत, सुरभराज जैन के साथ श्वेता तिवारी भोपाल में हैं। प्रमोशन इवेंट में श्वेता तिवारी ने आपत्तिजनक कमेंट किया। इस पर बवाल मचते ही गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने गुरुवार को कहा कि मैंने वह वीडियो देखा है। सुना है। मैं इस बयान की निंदा करता हूं। मैंने भोपाल पुलिस कमिश्नर को निर्देश दिया है कि 24 घंटे में इसके तथ्यों और विषय, संदर्भ की जांच की जाए। उसके बाद मुझे रिपोर्ट सौंपें। भोपाल पुलिस कमिश्नर मकरंद देउस्कर ने कहा है कि हमें गृह मंत्री से निर्देश मिले हैं। हमारी जानकारी में भी मामला आया है। क्या कार्यवाही कर सकते हैं, इसकी जांच हो रही है। इसके बाद ही आगे की कार्रवाई कर सकेंगे।

संस्कृति बचाओ मंच ने भोपाल के प्लेटिनम प्लाजा पर श्वेता तिवारी की तस्वीरों के साथ प्रदर्शन किया। तस्वीरों को जलाया। मंच के मध्य प्रदेश अध्यक्ष चंद्रशेखर तिवारी ने कहा कि श्वेता तिवारी ने जिस प्रकार भगवान का अपमान करके अनर्गल बयानबाजी की है, वेब सीरीज की हम भोपाल में शूटिंग नहीं होने देंगे। हम गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा जी से निवेदन करते हैं कि इसके खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई की जाए। अपराधिक प्रकरण दर्ज करें। इस वेब सीरीज की शूटिंग की अनुमति भोपाल में न दी जाएं। देवी-देवताओं का अपमान करने का ठेका फिल्म डायरेक्टर, फिल्म के हीरो-हीरोइनों ने ले रखा है। इसे हिंदू समाज बर्दाश्त नहीं करेगा। श्वेता तिवारी को अपने बयान के लिए माफी मांगनी चाहिए। मिडिया रिपोर्ट