कई पंचायत़ की सीमाएं सील….

कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव के लिए देशव्यापी लाकडाउन का असर ग्रामीण क्षेत्रो भी नजर आ रहा है.ग्रामीण क्षेत्र में लोग स्वप्रेरणा घरो से बाहर निकलना बंद कर चुके है.पंचायत़ प्रतिनिधियों की पहल पर गांवो की सीमाओं को पेड की डाली,रस्सी, पत्थर, बाँस – बल्ली से रास्ता रोककर सील किया जा रहा है !  इसी क्रम में मोहखेड विकासखण्ड की कई ग्राम पंचायत कोरोना वायरस से बचाव और नियंत्रण के लिए जारी अभियान से दूसरे पंचायत़ो के लिए प्रेरणा बनकर सामने आए है….

नागपुर-छिंदवाड़ा हाइवे मार्ग पर ग्राम पंचायत गोरेघाट के ग्रामीणो ने गांव के प्रवेश द्वार रससी बांधने के साथ पत्थर लगा दिए है.इसकी निगरानी के लिए कोटवारो की तैनाती कर दी गई. इससे अन्य गांवो के अनावश्यक आसपास के नगरीय इलाके मे जाने से रोका जा रहा है और बाहरी लोगो को भी अति आवश्यक कार्य नही पर गांव में आने की इजाजत नही दी जा रही है.इसी तरह अन्य पंचायत़ो के प्रवेश के मुख्य रास्ते को भी बंद कर दिया है.गांव की सीमा को सील करने का मकसद बाहर का कोई भी व्यक्ति गा़व मे न आए तथा गांव का कोई व्यक्ति बाहर न जाए.इसकी चौकसी और पहरे लेकर कोटवारो को बैठाया गया है. ग्रामीण क्षेत्रो मे कोरोना वायरस को लेकर गजब की जागरूकता देखने को मिल रही है…. राजकुमार सोनी की रिपोर्ट