एसडीएम कार्यालय में पदस्थ बाबू के घर छापा , करोडो की सम्पति …

लोकायुक्त की कार्रवाई में क्लर्क देवेंद्र मुड़िया के घर मिले अवैध हथियार व शराब आय से अधिक संपत्ति के मामले में लोकायुक्त ने मारी थी दबिश। प्राथमिक जांच में क्लर्क देवेंद्र मुड़िया के घर दो कट्टा,तीन एक्स साइज शराब की बोतल 25 अवैध शराब क्वार्टर ,देशी विदेशी शराब व सोने चांदी के जेवरात सहित करीब 1 करोड़ की संपित्त के कागजात मिले हैं। जो आय से 60 प्रतिशत अधिक बताई गई हैं….

लोकायुक्त पुलिस ने रीडर के घर से अवैध हथियार औऱ अवैध शराब सहित एक करोड़ से अधिक की संपत्ति का आंकलन किया है यह सम्पत्ति आय से 60℅ अधिक बताई गई है।लोकायुक्त पुलिस की बड़ी कार्रवाई है। कार्रवाई के समय लोकायुक्त के अधिकारियों के साथ स्थानीय पुलिस बल भी मौजूद है।

 

 

लोकायुक्त टीम प्रभारी राघवेंद्र ऋषिशवर ने मिडिया को बताया की 1994 से एसडीएम कार्यालय में पदस्थ देवेंद्र मुड़िया सहायक वर्ग-3 पर पदस्थ है, उनका प्रभार कलेक्टर संजय कुमार के यहां है ! जिसकी अनेको शिकायते प्राप्त हुई ! जिसमे यह भी पाया गया की उक्त भ्रष्टाचारी ने कलेक्टर के नाम से धौस दे दे कर आकूत अबैध सम्पति आर्जित की जिसमे आय से अधिक सम्पति का जिक्र प्रमुखता से था। अभी तक की कार्रवाई में दो कट्टे , तीन एक्स साइज शराब की बोतल 25 अवैध शराब क्वार्टर सहित एक करोड़ से अधिक की संपत्ति मिली है और और कोतवाली थाना पुलिस को जानकारी दे दी है, अवैध हथियार और शराब बोतल मिलने पर मामला दर्ज कराया जाएगा।

 

 

लोकायुक्त टीम में उप. पुलिस अधीक्षक प्रधुमन पाराशर, टीम प्रभारी निरीक्षक राघवेन्द्र ऋषिशवर, निरीक्षक कवींद्र सिंह चौहान, निरीक्षक श्रीमती आराधना, निरीक्षक रानीलता नामदेव, प्रधान आरक्षक इकबाल खान, प्रधान आरक्षक हेमंत शर्मा, आरक्षक नेतराम, आरक्षक देवेंद्र पवैया, आरक्षक सुरेन्द्र सैमिला, आरक्षक अंकेश शर्मा, आरक्षक विनोद शाक्य, आरक्षक चालक विशम्भर भदौरिया,पवन शाक्य टाइपिस्ट, नितिन चन्देरिया मौजूद रहे हैं। वहीं दतिया पुलिस एएसआई कमलेश कुमार, आरक्षक देवेंद्र यादव, आरक्षक मुकेश, आरक्षक अरविंद मौजूद रहे।

फिलहाल लोकायुक्त टीम अभी जांच कर रही हैं। जांच के बाद ही स्थिति पूरी तरह साफ होगी। साथ ही क्लर्क के खिलाफ आर्म्स एक्ट व आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज हो सकता हैं।